Shiv Sena UBT On Savarkar Gaurav Yatra: महाराष्ट्र में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर राजनीति फिर से गरमा गई है. बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 'वीर सावरकर गौरव यात्रा' की शुरुआत मुंबई से कर दी है. राज्य सरकार की योजना इसे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकालने की है.


सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से शुरू की गई वीर सावरकर गौरव यात्रा पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) ने बीजेपी और शिंदे गुट पर सावरकर का सम्मान न करने का आरोप लगाया है. विपक्षी दल ने कहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन सावरकर को लेकर सिर्फ एक दिखावा कर रहा है.


'बीजेपी के लोगों में सिर्फ डीपी पर...'


बीजेपी की ओर से कहा गया है कि वीर सावरकर की कहानी जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस गौरव यात्रा की शुरुआत की गई है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में इस यात्रा के जरिए सावरकर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके जवाब में शिवसेना (यूबीटी) ने इसे बीजेपी और शिंदे गुट की राजनीतिक यात्रा करार दिया.


पार्टी नेता आनंद दुबे ने कहा, ''बीजेपी के लोगों के बीच सावरकर सिर्फ डीपी पर हैं, लेकिन उद्धव की शिवसेना सावरकर को अपने दिल में रखती है. अगर बीजेपी सावरकर को सम्मान देती है तो फिर उन्हें भारत रत्न देने का एलान करे.''


सावरकर पर उद्धव बयान के बाद गरमाया मुद्दा 


गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में यह मुद्दा उस दिन से और गरमा गया जब उद्धव ठाकरे ने अपनी एक सभा में कहा कि सावरकर को वह देवता समान मानते हैं. वो स्वतंत्रता सेनानी का अपमान नहीं सहेंगे. वहीं, उद्धव ने इस पर राहुल गांधी से भी चर्चा करने की बात कही थी. दरअसल पिछले कुछ मौकों पर कांग्रेस नेता ने सावरकर को लेकर बयानबाजी की है.


'उद्धव झूठा दिखावा न करें'


उद्धव के बयान के बाद ही बीजेपी ने वीर सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया. बीजेपी नेता और विधायक अमित साटम को मुंबई विभाग में इस गौरव यात्रा का प्रमुख बनाया गया है. उद्धव ठाकरे को आडे़ हाथों लेते हुए अमित साटम ने कहा, ''जो राहुल गांधी बार-बार वीर सावरकर का अपमान करते हैं,उसी कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे सरकार बनाते हैं. अगर ठाकरे वास्तव में सावरकर को भगवान मानते हैं तो उस कांग्रेस का साथ छोड़ दें जिसके नेता राहुल बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं. उद्धव झूठा दिखावा न करें.''


महाराष्ट्र में इस समय सकल हिंदू समाज मोर्चा निकाला जा रहा है. इस माहौल के बीच में ही बीजेपी ने वीर सावरकर गौरव यात्रा शुरू कर दी है. इसे राज्यव्यापी अभियान के तौर पर चलाने के लिए बीजेपी ने अपने तमाम नेताओं को जिम्मेदारी सौप दी है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी चुनाव से पहले माहौल बना रही है.


ये भी पढ़ें- Violence On Ram Navami: रामनवमी पर बंगाल के हावड़ा में भीड़ ने फूंके वाहन, वडोदरा और संभाजीनगर में पथराव