Uddhav Thackeray Slams ECI Over Shivsena Row: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर शिवसेना (Shiv Sena) के नाम और निशान मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने शिवसेना के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए कहा, ''हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है.'' ठाकरे ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव की तैयारी में लग जाएं क्योंकि उनके विरोधी कभी भी चुनाव करा सकते हैं. 


मुंबई में उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा, ''जिस तरह से धनुष-बाण लिया है वो मशाल भी ले जाने की कोशिश करेंगे.'' जनता से आह्वान करते हुए ठाकरे ने कहा कि मशाल चुनाव चिन्ह पर लड़ने की हिम्मत दिखानी होगी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग के खिलाफ एक बार फिर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, ''जो अब तक नहीं हुआ वो प्रधानमंत्री के गुलाम चुनाव आयोग ने किया है.'' इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि ''शिव सैनिकों ने धैर्य रखा है, अब उसका अंत मत देखो.'' 


'सभी लोग आज से चुनाव की तैयारी में लग जाओ'


उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जल्द चुनाव होने की आशंका जताई. बता दें की मुंबई में बीएमसी के चुनाव लंबे समय से अटके हैं. ठाकरे पहले भी चुनाव आयोग के फैसले के समय और उसकी जड़ में बीएमसी चुनाव का नाम ले चुके हैं. शुक्रवार (17 फरवरी) को उन्होंने कहा था कि अब होंगे बीएमसी चुनाव.


शनिवार (18 फरवरी) को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए ठाकरे ने कहा, ''सभी लोग आज से चुनाव की तैयारी पर लग जाओ क्योंकि वो लोग (बीजेपी-शिंदे गुट) कभी भी चुनाव करा सकते हैं.'' इसी के साथ ठाकरे ने अपने समर्थकों से एक दार्शनिक वाक्य कहा. उन्होंने कहा, ''मैं आप लोगों को मिलने के लिए रास्ते पर आया हूं क्योंकि जितनी भीड़ है वो अंदर समा नहीं सकती थी.'' इतना कहते हुए उन्होंने कहा, ''हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है.'' मानुष का मतलब मनुष्य यानी इंसान से है.


शिंदे के हक में चुनाव आयोग का फैसला


बता दें कि शुक्रवार (17 फरवरी) को चुनाव आयोग ने अर्से से लंबित शिवसेना के नाम-निशान पर अधिकार वाले मामले में फैसला एकनाथ शिंदे गुट के हक में सुनाया. इसका मतलब है कि असली शिवसेना उसका चुनाव चिन्ह धनुष-बाण अब शिंदे गुट का हो गया है लेकिन उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि वो चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. 


यह भी पढ़ें- Shiv Sena Symbol: उद्धव ठाकरे का इलेक्शन सिंबल छिना तो शरद पवार ने दी ये सलाह, कहा- इंदिरा गांधी के साथ भी...