Uddhav Thackeray On Ram Mandir: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के राम मंदिर पर दिए बयान पर बीजेपी ने हमलावर रुख अपनाया है. बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस से भी सवाल किया है कि क्या सनातन धर्म के अपमान से वे सहमत हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने एएनआई से कहा, ''उद्धव ठाकरे की सत्ता जब से गई है, तब से वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.''
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''उद्धव जी से मेरा सवाल है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेता हिंदुओं का अपमान, सनातन धर्म की तुलना एचआईवी एड्स, डेंगू, मलेरिया से कर रहे हैं. क्या आप इससे सहमत हैं. क्या ये बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान नहीं है. क्या ये कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को स्वीकार है?''
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार (10 सितम्बर) को जलगांव में राम मंदिर को लेकर बयान दिया था. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि "आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं." राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होने की संभावना है.
'इंडिया' गठबंधन पर भी ठाकुर ने बोला हमला
विपक्ष के गठबंधन पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ''जो लोग भ्रष्ट हैं, जिनके राजनीतिक दल, परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और बेल पर हैं, उन्होंने अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने के लिए चोला बदला है. लेकिन चाल, चरित्र और चेहरा भ्रष्ट नजर आता है. नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. यूपीए का काम, कांग्रेस का भ्रष्टाचार, ये सब जनता को पता है.''
रविशंकर प्रसाद ने भी उद्धव पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं भगवान राम से प्रार्थना करना चाहूंगा कि उन्हें कुछ सद्बुद्धि दें. ये एक शर्मनाक और अशोभनीय टिप्पणी है. हम इसकी निंदा करते हैं."
यह भी पढ़ें
G20 Summit Delhi: जी20 में भारत की सफलता का चीन भी हुआ कायल, नई दिल्ली घोषणापत्र पर क्या कुछ बोला?