औरंगाबाद: महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर आज औरंगाबाद में किसानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनसे जब सवाल किया गया कि क्या शिवसेना राज्य में सरकार बनाएगी, इसपर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये जल्द पता चल जाएगा. जाहिर है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच सरकार बनाने को लेकर तल्खी जारी है.


भारी बारिश के बाद जिन किसानों को नुकसान हुआ था, उद्धव ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जहां उन्होंने ये बातें कही. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले की बात कर रही है. बीजेपी की तरफ से उसे इस पर कोई संतोषजनक जवाब अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में राज्य में नए सियासी समीकरण देखे जाने के कयास लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूब को ही आ गए थे लेकिन अभी तक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है. शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.





शरद पवार की तारीफ सुनकर नरम पड़ी एनसीपी, शिवसेना का सीएम बनाने को भी तैयार


इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि कन्नड एवं वैजापुर जिलों के किसानों के साथ उन्होंने बातचीत की. उन्होंने राज्य नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘क्षति की समीक्षा हेलीकाप्टर से नहीं की जा सकती है.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए दस हजार रुपये का मुआवजा अपर्याप्त है. उन्होंने मांग की कि किसानों को 25 रुपये मुआवजे के तौर पर मिलना चाहिए. बता दें कि इससे पहले शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ किसानों के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और मदद करने की अपील की थी.


कई वरिष्ठ नेताओं के मना करने के बावजूद सोनिया ने दी युवा कांग्रेस में चुनाव को हरी झंडी


एनसीपी ने दिया समर्थन का संकेत


उधर आज शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने का संकेत दिया. पार्टी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर शिवसेना कदम उठाती है तो राज्य में नए समीकरण बन सकते हैं. इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार की तारीफ की और कहा कि उनके कद का नेता इस देश में नहीं है.


यह भी देखें