नई दिल्ली: 2019 के चुनाव से पहले अयोध्या राजनीतिक दलों के लिए अखाड़ा बनता जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज पुणे में छत्रपति शिवाजी के जन्मस्थान शिवनेरी किले में जाएंगे. वहां जाने की वजह है शिवनेरी किले की मिट्टी जिसे लेकर उद्धव परसों अयोध्या कूच करेंगे.


इससे पहले भी शिवसेना राममंदिर के मुद्दे पर अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर हमलावर रही है और राम मंदिर के बीजेपी के वादे को जुमला बता चुकी है. वहीं कल अयोध्या में शिवसेना सांसद संजय राउत ने शंखनाद किया. पूजा-अर्चना के बाद राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर पर चूके तो 2019 में सत्ता से चूक जाओगे.


धर्मसभा की तैयारियां भी जोरों पर
अयोध्या में राजनीतिक हलचल तेज होने के बीच विश्व हिंदू परिषद की तैयारियां भी जोरों पर हैं. अयोध्या में 25 नवंबर को संतों की धर्मसभा होने वाली है. इस धर्मसभा में राममंदिर बनाने को लेकर चर्चा होगी. बीजेपी के सांसद विनय कटियार और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया और धमकी भरे लहजे में धर्म विशेष पर विवादित टिप्पणी भी कर डाली.


राम मंदिर के लिए दिया एक करोड़ का दान
राम मंदिर की चर्चा जोरों पर है तो एक से बढ़कर एक भक्त भी सामने आ रहे हैं. प्रतापगढ़ के रियल एस्टेट कारोबारी और राम भक्त सियाराम ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है. दान का ये चेक विश्व हिंदू परिषद के नाम जारी किया गया है.


सियाराम का कहना है कि ये पैसा रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के पास भेजा जाएगा. सियाराम ने एक करोड़ की रकम अपनी जमीन बेचकर जुटाई है. सियाराम आरएसएस में रह चुके हैं और फिलहाल प्रतापगढ़ में ही सिताराम धाम मंदिर के प्रबंधक हैं.