मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 28 नवंबर को शाम पांच बजे से शपथ ग्रहण का ये समारोह शुरू हो जाएगा. शिवसेना के नेता चाहते हैं कि 28 नवंबर को ही शपथ हो. मुंबई के शिवाजी पार्क में ये कार्यक्रम होगा.


इससे पहले ये खबर आई थी कि वे कल यानी बुधवार को ही शपथ ले सकते हैं. इसके बाद दिसंबर में शपथ ग्रहण की बात सामने आई और कहा गया कि वे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे. आज एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात की.


उधर आज मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया. तीनों पार्टियों के गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नाम से जाना जाएगा. इसके बाद वे अपने घर मातोश्री पहुंचे और अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया.



हम सब परिवार की तरह काम करेंगे- उद्धव ठाकरे


महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम एक परिवार की तरह काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘’कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा समय आएगा. सोनिया गांधी का धन्यवाद. एक दूसरे पर विश्वास कर हम एक साथ आएं हैं. तीस साल जिसके साथ हमने दोस्ती निभाई उन्होंने हम पर विश्वास नहीं रखा. संघर्ष के दिनों में बाला साहेब की याद आती है. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा. आज अगर बाला साहेब होते तो खुश होते. इस सरकार में बहुत से लोग अनुभवी हैं. ये आम लोगों की सरकार है. हम सब परिवार की तरह काम करेंगे. आप सब सीएम हैं.’’


आज गिर गई फडणवीस की सरकार


गौरतलब है कि आज शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 23 नवंबर को बीजेपी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद उसी दिन देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन करीब 80 घंटों के भीतर ही फडणवीस की सरकार गिर गई. अजित पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.


यह भी देखें