मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को चेतावनी दी है. शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किसानों की कर्ज माफी की घोषणा कि है अगर उसे अगले महीने लागू नहीं किया गया तो उनकी पार्टी बड़ा कदमे उठायेगी.


 


पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा को किसानों की एकता की जीत बताते हुए उद्धव ने कहा, हमारी मांगें बेहद स्पष्ट थीं. हमलोग यही चाहते थे कि किसानों के कर्ज पूरी तरह माफ कर दिये जायें. पुणतांबा गांव समेत समूचे राज्य से आये किसानों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, मैं किसानों को धन्यवाद देना चाहूंगा. हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने यह दिखा दिया कि जो हरित क्रांति ला सकता है वह क्रांति भी कर सकता है.