Udhayandihi Stalin Remarks: बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को घेरा तो केसी वेणुगोपाल बोले- पार्टी का नजरिया साफ है...
Udhayandihi Stalin Sanatana Remarks: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए इसे खत्म करने को कहा था.
![Udhayandihi Stalin Remarks: बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को घेरा तो केसी वेणुगोपाल बोले- पार्टी का नजरिया साफ है... udhayandihi stalin sanatana dharma remarks congress kc venugopal reacts Udhayandihi Stalin Remarks: बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को घेरा तो केसी वेणुगोपाल बोले- पार्टी का नजरिया साफ है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/0bda2e6c9398f2c60014e5875634f8531693815700065637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress On Udhayandihi Stalin Sanatana Remarks: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, सभी दलों को अपनी बात कहने का हक है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है.
सोमवार (4 सितम्बर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल साफ है- सर्वधर्म समभाव. हम सभी के विश्वास का सम्मान करते हैं, लेकिन आपको ये समझना होगा कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात कहने की आजादी है.
एक देश एक चुनाव पर कही ये बात
एक देश एक चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस हर चीज के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जल्दी चुनाव कराए जाने की तैयारी ये दिखाता है कि इंडिया गठबंधन के गठन से बीजेपी घबराई हुई है. इसीलिए वे जल्दबाजी में हैं.
16 सितम्बर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस की नवगठित वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक 16 सितम्बर को हैदराबाद में होनी तय हुई है. इसके एक दिन बाद 17 सितम्बर को भी बैठक होगी, जिसमें सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ ही सभी राज्यों की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय पैनल पदाधिकारी भी शामिल होंगे. 17 सितम्बर की शाम को ही कांग्रेस पार्टी की हैदराबाद के पास एक बड़ी रैली होगी.
क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने?
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (2 सितम्बर) को चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसमें सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और मच्छर से की थी. उन्होंने कहा था, "मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातन धर्म भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है."
यह भी पढ़ें
'घमंडिया गठबंधन वालों सनातन था है और रहेगा', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोले अनुराग ठाकुर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)