Udhayanidhi Stalin Remark: हिंदू समाज ने पहली बार नहीं देखी ऐसी नफरत, ये तो मानसिक दिवालियापन है, भड़कीं मीनाक्षी लेखी
Udhayanidhi Stalin Statement: सनातन धर्म की तुरना डेंगू और मलेरिया से करने वाले डीएमके नेता उदनिधि स्टालिन पर राजनीतिक हमले हो रहे हैं. बीजेपी लगातार उन्हें निशाने पर ले रही है.
![Udhayanidhi Stalin Remark: हिंदू समाज ने पहली बार नहीं देखी ऐसी नफरत, ये तो मानसिक दिवालियापन है, भड़कीं मीनाक्षी लेखी Udhayanidhi Stalin Remark On Sanatana Dharma BJP Leader Meenakshi Lekhi says mental bankruptcy Udhayanidhi Stalin Remark: हिंदू समाज ने पहली बार नहीं देखी ऐसी नफरत, ये तो मानसिक दिवालियापन है, भड़कीं मीनाक्षी लेखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/0df4d8f2cef8729e4dbfe3e373c2f21f1693818496029426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meenakshi Lekhi On Udhayanidhi Stalin Remark: तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उन पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी उदयनिधि स्टालिन को निशाने पर लिया और कहा कि ये एक मानसिक दिवालियापन है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जो अपनी बात पर अड़ा है वह राजनीति कर रहा है. उनके मन में सनातन के प्रति नफरत है. ये पहली बार नहीं है कि हिंदू समाज को नफरत मिली है लेकिन आज लोगों ने प्रतिरोध को स्वीकार नहीं किया है.”
‘सनातन परंपराओं के प्रति अनादर दिखाया’
डीएमके नेता उदयनिधि पर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा, “इन दिनों बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं क्योंकि इस तरह का मानसिक दिवालियापन हम उन लोगों के मन में देख रहे हैं जिन्होंने सनातन परंपराओं के प्रति अनादर दिखाया है, जिन्हें अपनी जीवित परंपराओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
#WATCH | "The one who's firm in his statement is doing politics...He has hatred in his mind against Sanatana. This is not the first time that the Hindu society has received hatred, it has kept happening throughout but today the people haven't accepted the resistance... Lots of… pic.twitter.com/X6SA5b8Lxr
— ANI (@ANI) September 4, 2023
बीजेपी लगातार कर रही है हमले
एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके विपक्ष के इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण घटक है. यही वजह है कि उदयनिधि के बयान के बाद बीजेपी इंडिया गठबंधन और खासतौर पर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी के कई नेता और यहां तक कि केंद्रीय मंत्री भी मैदान में उतर आए हैं. आज सोमवार (04 सितंबर) को अनुराग ठाकुर ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब रखने वाले कितने ही राख हो गए. घमंडिया गठबंधन के घमंडियो, तुम और तुम्हारे मित्र रहें न रहें, सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा."
केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया, "आखिर इनकी मंशा और मानसिकता क्या है? ये राजनीति के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेंगे. हिंदुओं को कुचलने की बात करेंगे. हिंदू आतंकवाद की बात कहेंगे. ये दिखाता है कि ये ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है, इनको सही जगह पहुंचाएगी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)