Udhayanidhi Stalin Controversy: भारत की 262 प्रतिष्ठित हस्तियों ने मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर उदयनिधि मामले में स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. चिट्ठी में लिखा है, "उदयनिधि स्टालिन की ओर से दिए गए नफरत भरे भाषण का स्वत: संज्ञान लिया जाए, जो सांप्रदायिक वैमनस्य और सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकता है."


इन हस्तियों में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों और नौकरशाह शामिल हैं. CJI को पत्र लिखकर 'शाहीन अब्दुल्ला बनाम भारत संघ' मामले में SC के हालिया आदेश के संदर्भ में उदयनिधि स्टालिन के नफरत भरे भाषण पर ध्यान देने के लिए कहा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने औपचारिक शिकायत दर्ज होने की प्रतीक्षा किए बिना ऐसे मामलों में स्वत: कार्रवाई करने के लिए सरकार और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था. 


ये भी पढ़ें:
सिर्फ फायदा ही नहीं, बीजेपी के लिए नुकसान का सौदा भी साबित हो सकता है 'एक देश, एक चुनाव' का फैसला