Stalin Sanatana Dharma Row: बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय के खिलाफ तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम की तरफ से शिकायत दी गई. इस शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी नेता ने जान बूझकर तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी सनातन धर्म की टिप्पणी पर अफवाह फैलाई है.
डीएमके लीगल विंग के आयोजक वकील केएवी दिनाकरण ने कहा, 'मैंने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ धारा 153, 153 ए, 153 बी के तहत शिकायत दी है क्योंकि उन्होंने हमारे मंत्री उदयनिधि स्टालिन के भाषण का गलत मतलब निकाला है जिससे समाज का सौहार्द बिगड़ सकता है.'
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर क्या कहा था?
तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म का उन्मूलन करने की बात कह कर विवाद पैदा कर दिया था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए.
विवाद बढ़ने के दो दिनों बाद उन्होंने कहा, सनातन धर्म एक सिद्धांत है जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है. सनातन धर्म को उखाड़ फेंकना मानवता और मानवीय समानता को बनाए रखना है.’ साथ ही उन्होंने अपने बयान पर अड़े रहने के साथ ही माफी मांगने से भी इंकार कर दिया.
क्या बोले थे बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय?
बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने उदयनिधि के बयान पर उनसे ट्वीट कर सवाल पूछा था कि आखिर कैसे भारत की बहुसंख्यक आबादी जोकि सनातन धर्म को मानती है का उन्मूलन करेंगे. उन्होंने कहा- क्या उन्मूलन जिसका अर्थ है मिटाना ऐसा कहकर उदयनिधि इस देश की एक बड़ी जनसंख्या के नरसंहार की बात नहीं कर रहे हैं.