(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उदयनिधि स्टालिन होंगे तमिलनाडु के डिप्टी सीएम! किसी भी समय हो सकता है नाम का ऐलान
Udhayanidhi Stalin: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन वर्तमान में राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं. अमेरिका जाने से पहले CM स्टालिन ने उदयनिधि को डिप्टी CM बनाने के संकेत दिए थे.
Udhayanidhi Stalin likely to be Appointed Deputy CM: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. आज (18 सितंबर 2024) किसी भी समय उनके नाम का ऐलान हो सकता है. पार्टी इसे लेकर आधिकारिक रिलीज जारी करेगी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन वर्तमान में राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उपमुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है. एमके स्टालिन ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने का संकेत दिया था. इस साल अगस्त में तमिलनाडु के मंत्री राजकन्नप्पन ने भी उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाने के संकेत दिए थे. हालांकि, राजकन्नप्पन ने तुरंत ही अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि वह 19 अगस्त के बाद ही उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री कह सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में पार्टी को दिलाई थी बड़ी जीत
बता दें कि हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की जीत का श्रेय उदयनिधि को दिया गया था. पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में उनके अभियान की अहम भूमिका थी. सूत्रों का कहना है कि पार्टी उदयनिधि की छवि का फायदा उठाते हुए उन्हें डिप्टी सीएम बनाकर 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करना चाहती है.
विवादों में रह चुके हैं उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तब DMK को हिंदू विरोधी पार्टी तक कहा था. पिछले साल सितंबर में उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसके बाद से उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. विवाद बढ़ने के बाद भी वह अपने रुख पर कायम रहे और कहा कि वह कानूनी तौर पर मामलों का सामना करेंगे. वहीं, बीजेपी लगातार इसे लेकर पार्टी पर हमला बोल रही है.