राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुजरात के नमक वाले बयान पर उदित राज ने लांघ दी मर्यादा, बीजेपी भड़की, कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल
BJP On Udit Raj: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता उदित राज के दिए विवादित बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है.
BJP On Udit Raj: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के दिए विवादित बयान के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने उदित राज पर पलटवार कर उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर बताया तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया है. महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजकर उदित राज से उनके इस विवादित बयान पर जवाब मांगा जाएगा.
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरात (Gujarat) दौरे पर थी जब उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनता है और ये बिल्कुल कहा जा सकता है कि देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं.
द्रौपदी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने द्रौपदी के इस बयान को चमाचागिरी बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, द्रौपदी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. ये चमचागिरी की हद है. ये कहती हैं कि 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. उदित राज ने आगे कहा कि, ये खुद नमक खाकर जिंदगी जिए तो पता चलेगा. उदित राज ने एक अन्य ट्वीट कर ये भी कहा कि उनका दिया ये बयान पूरी तरह निजी है कांग्रेस पार्टी का नहीं. उन्होंने आगे लिखा, मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया व वोट मांगा आदीवासी के नाम से।राष्ट्रपति बनने से क्या आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपति हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप.
द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले। चमचागिरी की भी हद्द है । कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं । खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएँ तो पता लगेगा।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 5, 2022
क्या कांग्रेस इस मानसिकता का समर्थन करती है- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, "उदित राज पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के लिए अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल करते हैं. क्या कांग्रेस आदिवासी समाज के इस अपमान का समर्थन करती है?"
After Ajoy Kumar called President Draupadi Murmu as evil & then Adhir Ranjan Chaudhary used the term “Rashtrapatni” now Congress stoops to a new low! Udit Raj uses unacceptable language for the 1st woman Adivasi President!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 6, 2022
Does the Congress endorse this insult of Adviasi samaj pic.twitter.com/W0owoqxYHu
आदिवासी विरोधी मानसिकता रखती कांग्रेस- बीजेपी
उदित राज के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, उदित द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का बयान सामने आया हो. इससे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी राष्ट्रपति पर विवादित बयान दिया था. संबित बोले ये कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें.