Udyan Utsav-2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (29 जनवरी को) राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. उन्होंने ही ‘अमृत उद्यान’ के उत्सव का उद्घाटन किया. अब यह उद्यान आमजन के लिए करीब दो महीने तक खुला रहेगा. जिसमें 31 मार्च को उद्यान केवल महिलाओं के लिए खुलेगा और 28 मार्च को केवल किसान ही आएंगे.


आम लोगों के लिए खुलेगा ‘अमृत उद्यान’


राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि अमृत उद्यान आगंतुकों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. बयान में कहा गया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक उद्यान विशेष वर्ग के लिए खुला रहेगा. उसके बाद 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए और फिर रक्षा, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिसकर्मियों के लिए 30 मार्च को खुलेगा. फिर आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों सहित महिलाओं के लिए उद्यान 31 मार्च को खुला रहेगा.






‘अमृत उद्यान’ हुआ अब मुगल गार्डन का नाम


बता दें कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर शनिवार को ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है. उद्यान के बाहर अमृत उद्यान नाम का साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है. राष्ट्रपति भवन परिसर में करीब 15 एकड़ में फैला ये बगीचा 1928-29 में बना था. यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Beating Retreat का इतिहास: 300 साल से भी ज्यादा पुरानी परंपरा, जानें भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत?