मुंबई: मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने युगांडा देश की महिला को ढाई करोड़ की हीरोइन (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम जेन नालो मंशी उर्फ म्बाबाझी ओलिवर जोस्लीन बताया जा रहा है.


एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की शाम को उन्हें एक गुप्त जानकारी मिली थी कि एक महिला मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से ड्रग्स की तस्करी करने वाली है. जिसके बाद जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को महिला के हाव-भाव में संशय उत्पन्न हुआ जिसके बाद उसे लोगों से अलग कर उसके सामान और कपड़ों की तलाशी ली गई. लेकिन जांच अधिकारियों को कुछ मिला नहीं. इसके बाद उन्होंने उस महिला की सैंडल की जांच की तो उन्हें इसमे सें हीरोइन बरामद हुआ.


पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में रहती है. वह चेकूवे मेका नामक ड्रग पेडलर के संपर्क में थी और उससे ड्रग्स खरीदकर मुंबई के अंधेरी और नालासोपारा इलाके में बेचा करती थी. महिला ने यह भी कहा कि दो दिन पहले उसे चेकुवे ने ढाई करोड़ की हीरोइन दिए और साथ ही दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट भी दिया था. महिला को यह साफ कहा गया था की उसे दिल्ली पहुंचते ही एक ड्रग पेडलर मिलेगा जिसे हीरोइन सौंपते ही जिसका काम पूरा हो जाएगा.


महिला को इस काम के लिए अच्छा खासा कमीशन दिया जा रहा था लेकिन एयरपोर्ट पर ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सतर्क अधिकारियों ने इसके हाव-भाव को देखते हुए इसे पकड़ लिया. गिरफ्तार करने के बाद एआईयू के अधिकारियों ने महिला को किला कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


बता दें कि महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और यहां आने के बाद उसने ड्रग्स बेचने का काम शुरू कर दिया. फिलहाल जांच अधिकारी उस ड्रग पेडलर को ढूंढ रहे हैं जिसने महिला को ड्रग्स दिया था. साथ ही उसकी भी तलाश कर रहे हैं जिसे इस महिला को दिल्ली में जाकर ड्रग्स सौंपना था.


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 38 सौ से ज्यादा नए मामले, दिल्ली में धीमी हुई रफ्तार