NEP 2020: यूजीसी ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में किया बड़ा बदलाव, जानें ऑनर्स विद रिसर्च डिग्री के लिए क्या करना होगा
यूजीसी ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों (FYUP) के लिए कोर्स और क्रेडिट फ्रेमवर्क की घोषणा की है. इसके तहत अब छात्र तीन साल के कोर्स के बजाय केवल चार साल की ऑनर्स डिग्री हासिल कर सकेंगे.
Four Year Undergraduate Programme: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अब चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों (FYUP) के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क की घोषणा की है. नए एफवाईयूपी ढांचे के तहत, यूजीसी पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क ने कहा कि छात्रों को मल्टिपल ऑप्शन के साथ बाहर निकलने के विकल्प, फ्लेक्सिबल ऑप्शन, सिंगल या डबल डिग्री जैसे विकल्प भी दिए जाएंगे. सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए क्रेडिट ढांचे को अपनाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.
नए पाठ्यक्रम के ढांचे में ये विशेषताएं होंगी
नए पाठ्यक्रम में बदलाव के तहत एक अध्ययन या कार्यक्रम से दूसरे कोर्स में जाना अब आसान हो जाएगा. सभी कार्यक्रमों में अपनी रुचि का कार्यक्रम या पाठ्यक्रम चुनने का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा क्रेडिट स्कोर के आधार पर यूजी सर्टिफिकेट/यूजी डिप्लोमा/या डिग्री के साथ कई प्रवेश और निकास विकल्पों की सुविधा दी जाएगी.अब छात्रों के पास ऑप्शन होगा कि वे शिक्षा ऑफ़लाइन, ODL और ऑनलाइन सीखने के हाइब्रिड मोड पर कब और कैसे स्विच करना चाहते हैं.
ऑनर्स डिग्रियां अब दो श्रेंणी में
नए कार्यक्रम के अनुसार, छात्र मौजूद सिस्टम की तरह तीन साल के पाठ्यक्रम के बजाय केवल चार साल की ऑनर्स डिग्री हासिल कर सकेंगे. ऑनर्स डिग्रियां भी दो श्रेणियों में की जाएंगी - पहली ऑनर्स और दूसरी ऑनर्स विद रिसर्च. यूजीसी द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया है कि चार साल की यूजी ऑनर्स डिग्री उन छात्रों को दी जाएगी जो 160 क्रेडिट स्कोर के साथ चार साल का डिग्री प्रोग्राम पूरा करते हैं और क्रेडिट आवश्यकता को पूरा करते हैं.
शोध और डिसर्टेशन मेजर सब्जेक्ट
जबकि पहले छह सेमेस्टर में 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा प्रतिशत हासिल करने वाले छात्र अगर अंडरग्रेजुएट में शोध करना चाहते हैं तो उन्हें चौथे वर्ष में एक शोध ऑप्शन चुनने का अवसर दिया जाएगा. ऑनर्स विद रिसर्च करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय या कॉलेज के एक फैकल्टी मेंबर के मार्गदर्शन में शोध करना होगा. शोध और डिसर्टेशन मेजर सब्जेक्ट में होना चाहिए जिसमे 12 क्रेडिट स्कोर कुल अनिवार्य 160 क्रेडिट स्कोर में से हासिल करने पर ही छात्रों को UG degree (Honours with research) से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- भारत के लिए Tawang आखिर क्यों है इतना खास और चीन की क्यों इस पर बुरी नजर? जानें 1962 का कनेक्शन