UGC ने किया बड़ा ऐलान, इसी अकादमिक सत्र से पीजी इंट्रेंस के लिए होगा CUET
UGC ने इस साल पीजी इंट्रेंस में किया बड़ा बदलाव, यूजीसी प्रमुख ने ऐलान किया कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET जरूरी.
University Grants Commission: यूजीसी ने इस साल से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए भी साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा CUET आयोजित कराने का फैसला किया है. यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. यह फैसला तब आया है जब हफ्तों पहले यूजीसी प्रमुख ने ऐलान किया था कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET के अंक अनिवार्य होंगे, न कि 12वीं कक्षा के अंक तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं.
कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अकादमिक सत्र 2022 से पीजी दाखिलों के लिए भी CUET आयोजित होगी. परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी और आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी तथा 18 जून को खत्म होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह CUET कम्प्यूटर आधारित परीक्षा CBT होगी जो अंग्रेजी और हिंदी में करायी जाएगी.’’ CUET स्नातक के लिए अभी तक 10.46 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. CUET स्नातक के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 मई है.
दरअसल,उच्च शिक्षा के ढांचे में ये बदलाव, नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 की घोषणाओं के अनुरूप किया जा रहा है.हालांकि, इसे लागू करने के लिए 2035 तक की समय-सीमा तय की गई है.एनईपी में कहा गया है कि सभी संबद्ध कॉलेज 2035 तक डिग्री प्रदान करने वाले बहु-विषयक स्वायत्त संस्थान बन जाएंगे। इससे सरकार छात्रों के लिए ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को लागू करने में भी सक्षम होगी. यह कॉलेजों को विविध विषयों की शिक्षा के योग्य तो बनायेगा ही,साथ ही ऑनलाइन शिक्षा की दिशा में भी और अधिक अवसर प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान