UGC NET 2020 Cut Off: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 की कट ऑफ जारी हो चुकी है. इसमें सब्जेक्ट और कैटेगरी के अनुसार छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020 की फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की थी. इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच किया गया था.


इस बार करीब साढ़े आठ लाख छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से करीब साढ़े पांच लाख कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे. यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं ताकि अपने आंसर मैच कर सकें. इस बार एनटीए ने इस टेस्ट को कंप्यूटर बेस्ड रखा था. फाइनल कट ऑफ सभी प्रमुख विषयों के लिए जारी कर दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट– nta.ac.in पर जाकर भी अपनी कटऑफ चेक कर सकते हैं.


जानें कुछ विषयों की कट ऑफ पर्सेंटाइल


 हिंदी- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 97.22, ईडब्ल्यूएस- 85.92, ओबीसी- 91.76, एससी- 74.65, एसटी- 76.50)


इंग्लिश- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 98.29, ईडब्ल्यूएस- 90.21, ओबीसी- 87.32, एससी- 79.96, एसटी- 75.27)


कॉमर्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 95.63, ईडब्ल्यूएस- 85.21, ओबीसी- 88.32, एससी- 72.68, एसटी- 67.71)


इकॉनोमिक्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 62.67, ईडब्ल्यूएस- 56.67, ओबीसी- 56.00, एससी- 50.67, एसटी- 49.33)


पॉलिटिकल साइंस- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 60.00, ईडब्ल्यूएस- 55.33, ओबीसी- 55.33, एससी- 50.67, एसटी- 50.00)


हिस्ट्री- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 54.00, ईडब्ल्यूएस- 50.00, ओबीसी- 49.33, एससी- 46.00, एसटी- 44.67)


क्या है यूजीसी नेट?

यूं तो यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, लेकिन इसके दो अहम काम हैं. एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन लेने में मदद मिलती है. दूसरे विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इसकी पात्रता जरूरी होती है. इसके बिना प्रोफेसर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता. खास बात ये है कि इसका आयोजन एनटीए की तरफ से किया जाता है. पहले यह परीक्षा यूजीसी यानि कि विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आयोजित की जाती थी.