(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahakal: ऋतिक रोशन के Zomato वाले विज्ञापन पर बवाल! महाकाल मंदिर के पुजारी ने की माफी मांगने की मांग
Zomato Thali Ad: विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन को 'महाकाल' (Mahakal ) से खाना ऑर्डर करते दिखाया गया है. विज्ञापन में रोशन कहते हैं कि थाली का मन किया. उज्जैन में हैं तो महाकाल से मंगा लिया.
Mahakal Priest on Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के विज्ञापन को महाकाल से जोड़ने पर विवाद बढ़ गया है. फूड डिलीवरी कंपनी का ये विज्ञापन अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने किया है. उज्जैन (Ujjain) के श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों और भक्तों ने फूड एग्रीगेटर ज़ोमैटो के उस विज्ञापन को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन शामिल हैं.
इस विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन को 'महाकाल' (Mahakal) से खाना ऑर्डर करते दिखाया गया है. विज्ञापन में रोशन कहते हैं कि थाली का मन किया. उज्जैन में हैं तो महाकाल से मंगा लिया.
ऋतिक रोशन के Zomato वाले विज्ञापन पर बवाल!
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा (Priest Mahesh Sharma) ने कहा कि महाकाल मंदिर कोई थाली नहीं देता. जोमैटो और ऋतिक रोशन को इस विज्ञापन पर माफी मांगनी चाहिए. कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है. कंपनी को इस तरह के विज्ञापन जारी करने से पहले सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी को तुरंत महाकाल थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए.
जोमैटो और ऋतिक रोशन से माफी मांगने की मांग
महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ‘जोमैटो’ (Zomato) के बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के विज्ञापन को वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि ये हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने कहा कि उनका प्रसाद भक्तों के बीच एक प्लेट पर मुफ्त में वितरित किया जाता है और ऐसा कुछ नहीं है, जिसे फूड डिलीवरी ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. उज्जैन में भगवान शिव का महाकाल मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
ये भी पढ़ें:
CM योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की मिली धमकी, फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट