नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए का फंड प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर पत्र जारी कर दिया है जबकि एक लाख रुपए अपनी तनख्वाह से प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर पत्र जारी कर दिया है. इसके पहले सांसद अपनी निधि से 10 लाख रुपये जिला प्रशासन को दे चुके हैं.
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि भूरेलाल फिरोजिया शोध संस्थान के माध्य्म से प्रतिदिन जरूरतमंदो को दो हजार से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 70 से अधिक लोगों को तीन दिन में देशभर से रेशक्यो किया गया है. इनमें नाथद्वारा गए दर्जनभर यात्रियों के जत्थे के अलावा 15 लोगों को राजस्थान सकुशल रवाना करने के अलावा, जयपुर, इंदौर, कोटा, सनावद सहित अन्य शहरों से रेशक्यो किया गया है.
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए सांसद फिरोजिया लगातार लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील कर रहें है. तभी जाकर कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना इफेक्ट: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 11 हजार बंदी होंगे रिहा
Lockdown: दिल्ली से पैदल एमपी के मुरैना जा रहे शख्स की हुई रास्ते में मौत