UK Travel Policy: यूके में वैक्सीन लेने के बावजूद क्वारंटीन के नियमों पर थरूर का विरोध, कार्यक्रम से नाम लिया वापस
UK Covid Travel Policy: शशि थरूर को कैंब्रिज यूनियन नाम की एक संस्था की ओर से आयोजित डिबेट कार्यक्रम के अलावा अपनी नई किताब के विमोचन के सम्बंध में यूके जाना था.
UK Covid Travel Policy: तिरुवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने यूके (UK) की उस नीति का विरोध करते हुए वहां होने वाले एक कार्यक्रम से नाम वापस ले लिया है, जिसके मुताबिक़ भारत में वैक्सीन (Vaccine) लिए होने के बावजूद यूके पहुंचने पर दस दिनों तक क्वारंटीन में रखने का प्रावधान है. इसकी जानकारी खुद शशि थरूर ने एक ट्वीट के ज़रिए साझा की है.
दरअसल थरूर को कैंब्रिज यूनियन नाम की एक संस्था की ओर से आयोजित डिबेट कार्यक्रम के अलावा अपनी नई किताब के विमोचन के सम्बंध में यूके जाना था. लेकिन यूके सरकार की वैक्सीन नीति के मुताबिक़ अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देशों के अलावा भारत, रूस, यूएई, टर्की और थाईलैंड जैसे देशों में वैक्सीन का डोज़ लेने वाला कोई व्यक्ति अगर यूके पहुंचता है, तो उसे वैक्सीन लिया हुआ नहीं माना जाएगा और यूके के इस नियम के मुताबिक बिना वैक्सीन लिए हुए यूके पहुंचे व्यक्ति को 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन और कोरोना जांच से गुजरना होगा.
शशि थरूर ने यूके के इसी नियम का जमकर विरोध किया है. थरूर ने इस नियम को अपमानजनक बताया है. थरूर ने एक ट्वीट करके अपना रोष प्रकट करते हुए ये भी लिखा है कि वहां की सरकार इस नियम की समीक्षा कर रही है. थरूर ने कोविशील्ड वैक्सीन ले रखी है. उन्हें अपनी नई किताब द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग ( The Battle of Belonging ) के विमोचन के लिए भी यूके जाना था. यूके में उनकी क़िताब द स्ट्रगल ऑफ फोर इंडियाज़ सोल ( The Struggle for India's Soul ) के नाम से छपी है.
उधर एक अन्य कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने शशि थरूर के इस क़दम का समर्थन करते हुए यूके के इस नियम का विरोध किया है. रमेश ने यूके के इस नियम को रंगभेद का उदाहरण बताया है.
Doctors Retirement Age: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल बढ़ेगी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र