लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की वरिष्ठतम मंत्री प्रीति पटेल ने नोटबंदी के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए यह एक सही कदम है तथा यह अवैध सौदों और व्यापार के खिलाफ पूरे विश्व को एक ‘‘कड़ा संदेश’’ देता है.


ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने कहा, ‘‘नोटबंदी भ्रष्टाचार के मूल कारकों से निपटने के लिए एक सही कदम है. विश्व में काफी अधिक मात्रा में कालाधन घूम रहा है जिससे आतंकवाद और अवैध व्यापार का वित्तपोषण होता है. विश्व को यह कड़ा संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की जानी चाहिए कि अवैध सौदों और व्यापार का दौर समाप्त हो चुका है.’’


ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे की कैबिनेट की प्रमुख सदस्य पटेल ने अक्सर मोदी की पहलों और उनके प्रयासों का ब्रिटेन द्वारा समर्थन करने की जरूरत के बारे में बोला है.