UK के सांसद Bob Blackman ने नए कृषि कानूनों का किया समर्थन, पुराने कानूनों से हर मापदंड पर बताया बेहतर
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के देश में किसानों विरोध के बीच ब्रिटेन के एक सांसद इन कानूनों का समर्थन किया है. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने नए कानूनों को पुराने कानूनों के मुकाबले हर मापदंड पर बेहतर बताया है. ब्लैकमैन ने ट्वीट करके कानूनों से जुड़े फैक्ट्स को भी शेयर किया है.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट करके समर्थन दिया जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ है.अब ब्रिटेन के एक सांसद ने नए कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए इन्हें पुराने कानूनों से बेहतर बताया है.
ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कृषि कानूनों और कृषि आंदोलन से संबंधित तथ्यों को शेयर किया है. उन्होंने निहित स्वार्थ वाले लोगो को प्रदर्शन के पीछे बताया और पुराने कानूनों के मुकाबले नये कानूनों को तमाम मापदंडों पर बेहतर बताया है. ब्लैकमैन ने मोदी सरकार के फैसले को राजनीतिज्ञ-आपराधिक नेक्सस को तोड़ने वाला बताया है. कानून को किसानों को राजनीतिक संरक्षण से मुक्त करने और आय को बढ़ाने वाला बताया गया है.
There has been much social media coverage around the #FarmersProtest in #India. Very useful guide to the legislation and the impact on farmers. 1/2 pic.twitter.com/3CsdgBebdZ
— Bob Blackman (@BobBlackman) February 5, 2021
Further guidance on the changes to #farminglaws in #India 2/2 pic.twitter.com/WxgrdgnocJ
— Bob Blackman (@BobBlackman) February 5, 2021
इधर, आज देशभर में किसानों करेंगे चक्का जाम इधर, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज देशव्यापी 'चक्का जाम' करने जा रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है. दिल्लीं, उत्तनर प्रदेश और उत्तरराखंड में चक्का जाम नहीं होगा. लेकिन यूपी और उत्तराखंड के एक लाख किसानों को स्टैंड बाई पर रखा गया है.
दिल्ली पुलिस ने मजबूत की सुरक्षा व्यवस्था किसान संगठनों का कहना है कि 'चक्का जाम' पूरी तरह शांतिपूर्ण और अहिंसक होगा. प्रदर्शनकारियों से कहा गया है कि वह सरकारी अधिकारियों या किसी भी नागरिक से किसी भी तरह से न उलझें. वहीं, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं और सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.
यह भी पढ़ें
Farmers Protest: चक्का जाम को लेकर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पहरा, देखिए सरकार की तैयारी की Pics
किसानों के समर्थन में 75 पूर्व नौकरशाहों का खुला पत्र, कहा- शुरू से टकराव भरा रहा सरकार का रवैया