Boris Johnson India Visit: अप्रैल के आखिर में भारत आएंगे यूके के पीएम बोरिस जॉनसन, कोरोना के चलते Republic Day पर नहीं आए थे
Boris Johnson India Visit: यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा होगी. इसक बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है.भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना की वजह से उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.
![Boris Johnson India Visit: अप्रैल के आखिर में भारत आएंगे यूके के पीएम बोरिस जॉनसन, कोरोना के चलते Republic Day पर नहीं आए थे UK Prime Minister Boris Johnson will visit India at the end of April Boris Johnson India Visit: अप्रैल के आखिर में भारत आएंगे यूके के पीएम बोरिस जॉनसन, कोरोना के चलते Republic Day पर नहीं आए थे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/24100334/Boris-Johnson.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boris Johnson visit India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे. भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बोरिस जॉनसन अगले महीने के आखिर में भारत आएंगे. यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा होगी. इसक बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है.
UK Prime Minister Boris Johnson will visit India at the end of April in what will be his first major international trip after Britain’s exit from the European Union as part of efforts to boost UK opportunities in the region, his office said on Monday: Reuters pic.twitter.com/tvbxccjLDD
— ANI (@ANI) March 16, 2021
बोरिस ने भारत आने का किया था वादा
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं देते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा था, ''मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है.'' उन्होंने कहा था, ''मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा.’’
उन्होंने कहा था, ‘‘दोनों देश मिलकर टीका विकसित करने, उसे बनाने और वितरित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो मानवता को वैश्विक महामरी से मुक्त करने में मदद करेगा. ब्रिटेन, भारत और कई अन्य राष्ट्रों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत हम कोविड के खिलाफ जीत दर्ज करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.''
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)