India UK Relations: 'यूके की सेफ लिस्ट में जल्द शामिल किया जाएगा भारत', जानें क्या है इसका मतलब
India Immigrants: ब्रिटेन में अवैध अप्रवासियों की संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए वहां की सरकार ने भारत को सुरक्षित देशों की श्रेणी में डालने पर विचार कर रही है जिससे उनको वापस डिपोर्ट किया जा सके
![India UK Relations: 'यूके की सेफ लिस्ट में जल्द शामिल किया जाएगा भारत', जानें क्या है इसका मतलब UK to include India in its safe states list united kingdom Suella Braverman India UK Relations: 'यूके की सेफ लिस्ट में जल्द शामिल किया जाएगा भारत', जानें क्या है इसका मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/f65ab023047c15242317d7b4a205a06d1699579911634315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India UK Relations: ब्रिटेन में इमीग्रेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां की सरकार कई नए नियम और फैसले ले रही है जिससे वहां पर बढ़ती अप्रवासियों की संख्या को रोका जा सके. यूके सरकार अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजने में कई कानूनी अड़चनों का सामना भी करती है. इनसे निपटने के लिए वहां की सरकार कई कदम उठा रही है, जिसमें भारत को सुरक्षित देशों की श्रेणी में शामिल करने का प्रस्ताव दूसरा कदम है.
भारत को सुरक्षित देशों की श्रेणी में शामिल करने से भारत-ब्रिटेन की अवैध यात्रा करने वाले भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी और ब्रिटेन में शरण मांगने की उनकी संभावना खत्म हो जाएगी. बुधवार को ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में रखे गए मसौदा कानून में भारत और जॉर्जिया को सूची में जोड़े जाने वाले देशों के रूप में शामिल किया गया है.
'इमीग्रेशन को लेकर उठाएंगे यह कदम'
ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश की इमीग्रेशन प्रणाली को मजबूत करना और सुरक्षा संबंधी निराधार दावे करने वाले लोगों को प्रणाली का दुरुपयोग करने से रोकना है. देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा, ‘हमें सुरक्षित देशों से ब्रिटेन की खतरनाक और अवैध यात्रा करने वाले लोगों को रोकना चाहिए.’
उन्होंने कहा, 'इस सूची का विस्तार करने से हमें उन लोगों को अधिक तेजी से हटाने में मदद मिलेगी जिनके पास यहां रहने का अधिकार नहीं है. यह एक स्पष्ट संदेश भेजता है कि यदि आप अवैध रूप से यहां आते हैं, तो आप नहीं रह सकते. हम अपने प्रवासन अधिनियम में उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो अवैध प्रवासन के खिलाफ लड़ाई में एक भूमिका निभाएगा.'
रोकी जाएगी इंग्लिश चैनल से शुरू होने वाली भारत की यात्रा
यह कदम ‘इंग्लिश चैनल’ के जरिए जोखिमभरी यात्रा करने के बाद देश के तटों पर अवैध रूप से उतरने वाले प्रवासियों की 'नावों को रोकने' की ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के संकल्प को पूरा करने के उपायों के अनुरूप है. ब्रिटेन के गृहमंत्रालय ने कहा कि भारतीय और जॉर्जियाई नौकाओं का आगमन पिछले सालों में बढ़ गया है, जबकि इन देशों के व्यक्तियों पर उत्पीड़न का कोई स्पष्ट खतरा नहीं है.
इसने कहा, 'इन देशों को सुरक्षित मानने का मतलब यह होगा कि यदि कोई व्यक्ति इनमें से किसी देश से अवैध रूप से आता है, तो हम ब्रिटिश शरण प्रणाली में उनके दावे को स्वीकार नहीं करेंगे.' ब्रिटेन द्वारा सुरक्षित समझे जाने वाले अन्य देशों में अल्बानिया और स्विट्जरलैंड, यूरोपीय संघ (ईयू) और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईईए) से जुड़े देश शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: दानिश अली ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन पर लगाया कार्यवाही को लीक करने का आरोप, बीएसपी सांसद के व्यवहार पर समिति सख्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)