(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine Crisis: Air India भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानों को करेगा संचालित, जानें डिटेल
Ukraine Crisis: एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी.
Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच एयर इंडिया भारत और यूक्रेन के बीचे तीन उड़ानें संचालित करेगा. एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी. इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू है और यह एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से करवाई जा सकती है.
हालांकि अभी तक भारत सरकार ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस बुलाने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता (Foreign Ministry spokesman) ने शुक्रवार को कहा है कि यूक्रेन-रूस सीमा (Ukraine-Russia border) पर वास्तव में क्या हो रहा है इस बारे में हम ठोस कुछ नहीं कह सकते. जहां तक स्थिति की गंभीरता का सवाल है, यह स्पष्ट है कि जब भी हम कोई एडवाइजरी जारी करते हैं तो एक आकलन के बाद ही करते हैं. हालांकि अभी तक लोगों की वहां से निकासी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “यूक्रेन (Ukraine) के हालात पर हम नज़र बनाए हुए हैं. हेल्प लाइन शुरू की गई है और कीव और दिल्ली में कंट्रोल स्थापित किए गए हैं. दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दूतावास छात्रों के साथ सम्पर्क में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की स्थिति साफ है, हम तनाव तत्काल कम करने का हक में हैं और समाधान कूटनीतिक वार्ताओं के जरिए निकाले जाने के पक्ष में हैं.
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा पर करीब एक लाख सैनिकों को तैनात किया है और नौसेना अभ्यास के लिये काला सागर में युद्धपोत भेज रहा है. इसके कारण नोटो देशों को आशंका है कि रूस, यूक्रेन पर हमला कर सकता है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की किसी योजना से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: