युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड के ज़ेजॉ शहर से लेकर भारतीय वायु सेना और इंडिगो के विमान शुक्रवार दोपहर दिल्ली पहुंचे हैं. इस अभियान से जुडे़ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
आज दोपहर स्वदेश लौटे हैं दो विमान
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का सी-17 (C-17) सैन्य परिवहन विमान (Military Transport Aircraft) दोपहर सवा बारह बजे हिंडन वायु सेना अड्डे (Hindon Air Force Station) पहुंचा. वहीं, इंडिगो का विमान दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport)पर उतरा. इन विमानों ने इस्तांबुल (Istanbul) में हॉल्ट लिया था.
सूमी शहर से निकाले भारतीयों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान
इससे पहले सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को ज़ेजॉ शहर से लेकर एअर इंडिया का एक विशेष विमान भी शुक्रवार को सुबह दिल्ली पहुंचा था. अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया के विशेष विमान ने बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे ज़ेजॉ से उड़ान भरी थी और शुक्रवार की सुबह पौने छह बजे वह दिल्ली पहुंचा.
ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किये जा रहे हैं भारतीय
भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, स्लोवाकिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है. गौरतलब है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किया जाने के बाद वहां फंसे भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया था.
BJP की धमाकेदार जीत को ममता बनर्जी ने बताया 'वोटों की लूट', 2024 के चुनाव को लेकर फूंक दिया बिगुल