(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन पर अगले हफ्ते तक नहीं हुआ हमला तो रूस के विदेश मंत्री से मिलेंगे Antony J. Blinken
Ukraine-Russia Conflict: अमेरिका (America) का कहना है कि अगर अगले हफ्ते तर यूक्रेन पर आक्रमण नहीं होता है तो अमेरिकी विदेश मंत्री और यूक्रेन के विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हो सकती है.
Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूसी सैनिकों को यूक्रेन की सीमा से वापस बेस पर बुलाए जाने के बावजूद लगातार तनाव बना हुआ है. जिस पर अमेरिका और चीन जैसे बड़े देशों की नजर भी है. इस बीच अमेरिका (America) का कहना है कि अगर अगले हफ्ते तक यूक्रेन पर आक्रमण नहीं होता है तो अमेरिकी विदेश मंत्री और यूक्रेन के विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले हफ्ते मिलकर मुद्दे को लेकर बात कर सकते हैं.
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले हफ्ते मिलेंगे अगर यूक्रेन पर "आगे नहीं" आक्रमण होता है." नेड प्राइस ने कहा, "रूस ने अगले हफ्ते के अंत के लिए तारीखों के साथ जवाब दिया है जिसे हम स्वीकार कर रहे हैं, बशर्ते यूक्रेन पर कोई रूसी आक्रमण नहीं हुआ तो. उन्होंने आगे कहा कि, "अगर वे आने वाले दिनों में आक्रमण करते हैं तो यह स्पष्ट होगा कि वे कूटनीति के बारे में कभी गंभीर नहीं थे." एंटनी जे ब्लिंकन ने यूएनएससी में कहा, "क्योंकि हमारा मानना है कि इस संकट को हल करने का एकमात्र जिम्मेदार तरीका कूटनीति और बातचीत ही है.
और अधिक सैनिकों को स्थानांतरित कर दिए हैं- अमेरिका
अमेरिका का दावा है कि रूस से यूक्रेन सीमा पर डेढ़ लाख ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना है कि रूस अगले कई दिनों में यूक्रेन पर आक्रमण करेगा, यह देखते हुए कि रूस ने सीमा पर और सैनिकों को जोड़ा है. बाइडेन ने कहा, "रूस आक्रमण करेगा, मेरी समझ में यह अगले कुछ दिनों के भीतर होगा." रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "चूंकि उन्होंने अपने किसी भी सैनिक को बाहर नहीं किया है, उन्होंने और अधिक सैनिकों को स्थानांतरित कर दिया है नंबर 1 नंबर 2 में, हमारे पास यह मानने का कारण है कि वे अंदर जाने का बहाना बनाने के लिए एक झूठे झंडे के संचालन में लगे हुए हैं. हमारे पास हर संकेत यह है कि वे यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं."
वहीं, बीते दिन अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि उसकी जानकारी स्पष्ट रूप से बताती है कि यूक्रेन की सीमाओं के पास जमा 1,50,000 से अधिक रूसी सैनिक ‘आने वाले दिनों में’ यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा कि रूस की योजना हमले के लिए ‘एक बहाना गढ़ने की’ है.
यह भी पढ़ें.
भारत द्वारा 54 Chinese Apps पर बैन लगाने के बाद पहली बार बोला चीन, कही यह बात