(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेन में फंसे 240 लोगों को लेकर हंगरी से दिल्ली पहुंचा AI का विमान, छात्र बोले- अभी भी कई स्टूडेंट वार ज़ोन में, हालात बेहद खराब
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर विमान आज इंदिरा गांधी अंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एयरपोर्ट पर इन सभी भारतीयों का स्वागत किया.
ऑपरेशन गंगा के तहत छठा भारतीय विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को लेकर सोमवार शाम दिल्ली पहुंचा. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर विमान आज इंदिरा गांधी अंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एयरपोर्ट पर इन सभी भारतीयों का स्वागत किया.
यूक्रेन रूस जंग के बीच सही सलामत हंगरी पहुंचने और फिर वहां से भारत लौटने वाले छात्रों ने कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी थी. परिवारवाले परेशान थे. हमें सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया. वॉर ज़ोन एरिया में अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं."
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, "भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अगर ज़रूरत पड़ेगी तो हम भारतीय वायुसेना की भी मदद लेंगे." अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे." उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की भी देखरेख करेंगे.
नए रास्ते का किया ज़िक्र
अरिंदम बागची ने कहा, "हमारे पास मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है, यह अब शुरू हो गया है. हमारी टीम आपकी सहायता करेगी. हमारी टीमें रोमानिया के माध्यम से भारतीयों को निकालने में सहायता करेंगी." उन्होंने बताया कि अब तक, लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें आ भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें आई हैं.
बागची ने इस दौरान कहा, "हम सभी भारतीय नागरिक और छात्रों से आग्रह करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ़ ना जाए. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नज़दीकी शहर में जाए. आप वहां पर रुके हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी."
देश में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? रिसर्च में हुआ ये खुलासा