Ukraine Russia War: यूक्रेन के गृहमंत्री का बड़ा बयान, बम-गोलों और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में लगेंगे सालों
यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्तिरिस्की ने कहा कि मलबे के नीचे दबे ऐसे हथियार एक वास्तविक खतरा हैं. इन्हें निष्क्रिय करने में महीनों नहीं, वर्षों लगेंगे.
![Ukraine Russia War: यूक्रेन के गृहमंत्री का बड़ा बयान, बम-गोलों और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में लगेंगे सालों Ukraine Russia War Big statement of Ukraine's Home Minister it will take years to deactivate bombs and landmines Ukraine Russia War: यूक्रेन के गृहमंत्री का बड़ा बयान, बम-गोलों और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में लगेंगे सालों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/a9da85c2971376d7bf3464a6bf30a9b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्तिरिस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूसी बलों द्वारा देश में बरसाये गए उन बम-गोले और बरूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे, जो फट नहीं पाए हैं. घिर चुके कीव में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत में मोनास्तिरिस्की ने कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद इस भारी-भरकम काम को अंजाम देने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों की मदद की जरूरत पड़ेगी.
यूक्रेन में बड़ी संख्या में बरसाए गए हैं बम-गोले
उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर बड़ी संख्या में बम-गोले बरसाए गए हैं. इनमें से कई में विस्फोट नहीं हो सका था. मलबे के नीचे दबे ऐसे हथियार एक वास्तविक खतरा हैं. इन्हें निष्क्रिय करने में महीनों नहीं, वर्षों लगेंगे. मोनास्तिरिस्की के मुताबिक बिना फटे रूसी विस्फोटकों के अलावा ऐसी बारूदी सुरंगें भी खतरे का सबब हैं जिन्हें यूक्रेनी बलों ने पुलों, हवाईअड्डों और अन्य अहम बुनियादी ढांचों को रूसी नियंत्रण से बचाने के लिए बिछाया है.
विशेषज्ञों का समूह तैयार करने की अपील
मोनास्तिरिस्की ने कहा कि हम अकेले दम पर उस पूरे क्षेत्र में बिछी बारूदी सुरंगों को हटाने में सक्षम नहीं होंगे इसलिए मैंने अमेरिका और यूरोपीय संघ के अपने सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से युद्ध प्रभावित इलाकों में ऐसे विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए विशेषज्ञों का समूह तैयार करने की अपील की है.
मोनास्तिरिस्की के अनुसार रूसी बलों द्वारा लगातार जारी हमलों से लगी आग से निपटना भी एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया कि रूसी गोलीबारी और उससे लगी आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों और संसाधनों की भारी कमी है.
आज भारत पहुंचेंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, रूस-यूक्रेन संकट पर कर सकते हैं बातचीत
Russia-Ukraine War: ब्रिटेन का रूस को झटका, सरकार समर्थित ब्रॉडकास्टर का लाइसेंस रद्द किया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)