Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनीति हुई गर्म, केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब
Rahul Gandhi Ukraine: यूक्रेन के खारकीव शहर में भारतीय छात्र की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सरकार को एक रणनीतिक योजना की जरूरत है.
![Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनीति हुई गर्म, केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब Ukraine Russia War BJP Leader Union Minister Arjun Meghwal react Rahul Gandhi remark over Indian Student Death in Kharkiv ANN Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनीति हुई गर्म, केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/c4b825842d91ce02faeefff9aa731650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Student Death in Kharkiv: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत के बाद कई तरह के बयान सामने आए हैं. विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और रणनीति बनाने की सलाह दी जा रही है. अब सरकार की तरफ से भी विपक्षी नेताओं को जवाब देने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष को ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ऐसे मामलों में राजनीति न करने की सलाह
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि, राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं, लेकिन मैं उन्हें और उनके जैसे विपक्ष के सभी लोगों को बता दूं कि ऐसे मामलों में राजनीति न करें. भारत सरकार ने पहली ही सीसीएस की बैठक में अहम फैसला लेकर ऑपरेशन गंगा शुरू किया और अभी एक-एक छात्र को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हमारे चार मंत्री भी भेजे जा रहे हैं.
अर्जुन मेघवाल के अलावा यूपी भाजपा उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, जब देश मे चुनाव है तब राहुल गांधी विदेश यात्रा पर रहते हैं और अब फिर से उन्हें विदेश का मुद्दा याद आया है. पीएम मोदी के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया है. इसलिए कह सकता हूं कि आज हमारे देश की विदेश नीति जितनी बढ़िया है, उतनी कभी नहीं थी. विपक्ष इतने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करे.
विपक्षी नेताओं ने क्या कहा था?
यूक्रेन के खारकीव शहर में भारतीय छात्र की मौत के बाद विपक्षी नेताओं ने सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े किए. सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार को एक रणनीतिक योजना की जरूरत है. उन्होंने छात्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना पर दुख जताया था और कहा था कि, हर मिनट कीमती है. राहुल के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी भारतीयों की जल्द वतन वापसी की उम्मीद को लेकर ट्वीट किया. जिसके बाद अब सरकार की तरफ से मंत्री और बीजेपी नेता जवाब देने के लिए आगे आ रहे हैं और सरकार का बचाव करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत, पीएम मोदी ने की पिता से फोन पर बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)