रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) में हुई गोलाबारी में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेगा. कर्नाटक के हावेरी में रहने वाले नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र थे. उनके पिता ने नवीन के पार्थिव शरीर के देहदान का फैसला किया है.
गौरतलब है कि 1 मार्च 2022 को खारीकव में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चल रही गोलीबारी में मारे गये थे. वह चौथे साल में थे. नवीन कुछ लाने दुकान गए थे. इसी दौरान हमले में उनकी मौत हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने परिवार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा है. साथ ही एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है.
सोमवार को बेंगलूरु पहुंचेगा नवीन का पार्थिव शरीर
खारकीव में गोलीबारी का शिकार हुये नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलूरु पहुंचेगा. इस बात की जानकारी उनके पिता शेखरप्पा ने दी. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का शव 21 तारीख को सुबह 3 बजे बेंगलूरु पहुंचेगा और वहां से सुबह 9 बजे मेरे गांव आएगा. इसके बाद हम वीर शैव परंपरा के अनुसार पूजा करेंगे और बाद में हम उसके शव को एसएस हॉस्पिटल देवनगरी को शरीर दान कर देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेडिकल फील्ड में कुछ हासिल करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कम से कम उसके शरीर का इस्तेमाल अन्य छात्र मेडिकल स्टडीज के लिये कर सकेंगे. इसलिये घर पर हम लोगों ने मेडिकल रिसर्च के लिये शवदान करने का फैसला किया है.
सीएम बोम्मई पहुंचेंगे गांव
इससे पहले सीएम बोम्मई ने साफ किया था कि नवीन का शव बेंदलुरु एयरपोर्ट पर रविवार को नहीं सोमवार को पहुंचेगा. नवीन के पिता ने कहा कि हमें हावेरी जिला कलेक्टर से संदेश मिला और अमीरात उड़ान सेवा से भी मैसेज मिला मैं खुश हूं कि हमारे बेटे का शव वापस लाया जा रहा है. सीएम ने मुझस् बात की और आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे बेंगलूरु एयरपोर्ट और गांव भी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वे मुझसे शाम में चर्चा करेंगे.