Indians Stranded in Ukraine: यूक्रेन और रूस के बीच आखिरकार बातचीत का दौर शुरू हुआ है, जिसके बाद पिछले पांच दिन से चल रही लड़ाई थमने के आसार हैं. यूक्रेन पर इस हमले के बाद दुनियाभर के तमाम देश रूस की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं इन देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालना भी शुरू कर दिया है. जिसमें भारत भी शामिल है. हालांकि अब भी कई ऐसे भारतीय छात्र हैं, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे छात्रों के कई वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
राहुल ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में मौजूद एक भारतीय छात्रा की वीडियो शेयर कर कहा है कि, "यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हालत काफी खराब है. अब तक भारत सरकार ने उन्हें घर लाने के लिए कोई जरूरी कदम नहीं उठाए हैं. हमेशा की तरह पीएम एमआईए हैं." राहुल ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें छात्रा अपने मोबाइल फोन से भारतीय दूतावास के एक अधिकारी को फोन लगाने की बात कर रही है. छात्रा दावा कर रही है कि अधिकारी लगातार उनका फोन काट रहा है और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा. इसमें भारतीय छात्रा का कहना है कि सभी देशों ने अपने छात्रों को यूक्रेन से निकाल लिया है, लेकिन भारत सरकार ने कुछ नहीं किया. हमें किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है.
100 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि यूक्रेन में पिछले पांच दिन से लगातार रूसी हमला जारी है. जिसमें अब तक 100 से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों का सहारा ले रहे हैं. वहीं प्रवासी लोग जल्द से जल्द देश छोड़ना चाहते हैं. बताया गया है कि अब तक हजारों भारतीय छात्र और अन्य लोग यूक्रेन में फंसे हैं. जिन्हें निकालने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. लेकिन हालात अब ऐसे हैं कि यूक्रेन से लोगों को निकाल पाना सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है. जिसके चलते भारतीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि अब रूस और यूक्रेन के बीच टेबल पर शांति वार्ता शुरू हो चुकी है. जिसमें कोई अंतिम समझौता हो सकता है. समझौता होने के बाद यूक्रेन में रूसी हमले को रोका जा सकता है. जिसके बाद हालात सामान्य होंगे. अगर ये वार्ता सफल रही तो यूक्रेन में फंसे भारतीयों और वहां रहने वाले तमाम लोगों के लिए ये एक राहत की खबर होगी.