यूक्रेन में फंसे भारतीयों की दशा देख भावुक हुए राहुल गांधी, छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो किया शेयर
राहुल गांधी ने भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तेजी से काम करने की अपील की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.'
Ukraine-Russia War: रूस और युक्रेन युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने की एक बार फिर केंद्र से अपील की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें छात्रों के साथ हिंसा हो रही है, उन्हें पीटा जा रहा है.
राहुल गांधी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों के लिए और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के लिए दिल से दुख हो रहा है. किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए. भारत सरकार को युक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए. हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.'
My heart goes out to the Indian students suffering such violence and their family watching these videos. No parent should go through this.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 28, 2022
GOI must urgently share the detailed evacuation plan with those stranded as well as their families.
We can’t abandon our own people. pic.twitter.com/MVzOPWIm8D
इससे पहले गांधी ने कर्नाटक के कुछ भारतीय छात्रों का एक वीडियो शेयर किया था, जो यूक्रेन में एक बंकर में फंसे हुए थे. वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का यह दृश्य परेशान करने वाला है. बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है. मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं. मैं एक बार फिर भारत सरकार से उन्हें तत्काल निकालने की अपील करता हूं.’’
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से अबतक 1156 भारतीयों की घर वापसी
विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में सहायता करने के लक्ष्य से रविवार को एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'ऑपगंगा हेल्पलाइन' की शुरुआत की है. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है. सोमवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1942 से करीब सुबह 6:30 बजे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची है. इसमें 249 भारतीय नागरिक सवार थे. ऑपरेशन गंगा के तहत तीन दिनों में पांचवीं फ्लाइट थी. तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय यूक्रेन से सकुशल वापसी कर चुके हैं.
The fifth Operation Ganga flight, carrying 249 Indian nationals stranded in Ukraine, departed from Bucharest (Romania) reaches Delhi airport pic.twitter.com/yKhrI5fmwm
— ANI (@ANI) February 28, 2022
बता दें, रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर पिछले दो दिन से हमले कर रहा है. रूस की इस कार्रवाई से यूरोप में व्यापक युद्ध की आशंकाएं पैदा हो गई है और साथ ही उसे रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास भी शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया की 5वीं उड़ान पहुंची भारत, तीन दिनों में 1156 भारतीयों की घर वापसी
यूक्रेन-रूस जंग के बीच अपने वतन पहुंचकर लोगों ने बयां किए हालात, कहा- सबसे बड़ी दिक्कत...