Ukraine-Russia War: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- NATO के हर इंच की अमेरिका करेगा रक्षा, लेकिन यूक्रेन में नहीं करेंगे सेना तैनात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों में घुसे तो अमेरिका नाटो के हर इंच की रक्षा करेगा. हालांकि उन्होंने यूक्रेन पर सेना तैनात करने के मामले में अमेरिकी सेना तैनात करने से इंकर कर दिया है. बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा.
बाइडेन ने कहा कि पुतिन से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा.
नाटो देशों में घुसने पर करेंगे हस्तक्षेप
बाइडेन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.’’
बाइडेन ने इस दौरान रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक बड़े संघर्ष का रूप ले चुका है. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगियों की रक्षा के लिए विशेष रूप से पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है.
यूक्रेन में बड़ी हैं पुतिन की महत्वाकांक्षाएं
बाइडेन ने दावा किया कि यूक्रेन में पुतिन की महत्वाकांक्षाएं काफी बड़ी हैं. गौरतलब है कि रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था, जो शुक्रवार को भी जारी है. वहीं इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार माइखैलो पोडोलैक ने बताया कि रूसी बलों द्वारा नेचेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया गया है.