उल्फा प्रमुख परेश बरूआ का नाम एनआरसी के अंतिम मसौदा में शामिल
असम की संप्रभुता के लिए बगावत का बिगूल फूंकने वाले परेश बरूआ का नाम परिवार के पांच सदस्यों के साथ पूर्ण मसौदा में भी है.
गुवाहाटी: अलगाववादी उल्फा (स्वतंत्र) कमांडर इन चीफ परेश बरूआ का नाम सोमवार को जारी किए गए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में शामिल है. बरूआ का नाम 31 दिसंबर - एक जनवरी की रात प्रकाशित प्रथम मसौदा में भी दिखा था.
पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ का खतरा और बढ़ा, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही यमुना
करीब 40 साल पहले असम की संप्रभुता के लिए बगावत का बिगूल फूंकने वाले परेश बरूआ का नाम परिवार के पांच सदस्यों के साथ पूर्ण मसौदा में भी है. बरूआ के भाई बिकुल बरूआ ने मीडिया को यह जानकारी दी.
पढ़ें: NRC: विपक्ष का आरोप- वोट बैंक के लिए सरकार की साजिश, संसद में आज हंगामे के आसार
उन्होंने बताया कि बरूआ की पत्नी बॉबी भुयां बरूआ और उनके दो बेटों अंकुर और आकाश का नाम सूची में नहीं शामिल किया जा सका क्योंकि कुछ दस्तावेज नहीं थे. हालांकि वे अगले चरण में इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
पढ़ें: महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग, पुणे-नासिक हाइवे पर 30 से ज्यादा बस-ट्रक फूंके