ULFA Militant: असम में उल्फा का आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार, सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
ULFA Militant Arrested: भारतीय सेना और असम पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन उल्फा के उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी भारतीय सेना ने दी है.
Indian Army-Assam Police Joint Operation: असम में भारतीय सेना (Indian Army) और पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) के तहत उल्फा (Ulfa) के एक आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार किया गया है. ये ज्वाइंट ऑपरेशन बीती रात चराईदेव जिले के सोनारी इलाके में चलाया गया था. स्पीयर्स कॉप्स के अंतर्गत आने वाली रेड शील्ड डिविजन की जॉयपुर बटालियन के सैनिकों ने उल्फा-आई कैडर के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने दी है.
इस आतंकवादी के पास से एक 7.65 mm की पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन बरामद की गई है. फिलहाल इस आतंकी को आगे की जांच के लिए असम पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने असम में उल्फा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में डिजिटल उपकरण और गोला बारूद समेत कई आपत्तिजनकर दस्तावेज बरामद किए गए थे.
NIA ने 7 जिलों के 16 ठिकानों पर मारा था छापा
तीन हफ्ते पहले एनआईए ने असम के 7 जिलों में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम की गतिविधियों और युवाओं की भर्ती से जुड़े मामले में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था. उस समय एनआईए ने 16 जगहों पर तलाशी ली थी. एनआईए ने कामरूप, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सादिया, चराईदेव और शिवसागर सहित असम के 7 जिलों में 16 स्थानों पर तलाशी ली थी.
उल्फा एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन
उल्फा (ULFA) एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है. इसी की गतिविधियों को ध्यान में रखकर तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया गया था. इसमें उल्फा में युवाओं की भर्ती, संगठन को मजबूत करने के लिए धन की जबरन उगाही और गैरकानूनी गतिविधियों (Illegal Activities) के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के साथ साथ म्यांमार (Myanmar) में भारत-म्यांमार की सीमा पर स्थित शिविरों मे उनका प्रशिक्षण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Tinsukia Encounter: असम में सुरक्षबलों और उल्फा उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, एक ढेर
ये भी पढ़ें: उल्फा (आई) नेता दृष्टि राजखोआ ने मेघालय में सरेंडर किया