उमा भारती का विवादित बयान, कहा- राहुल जिन्ना, प्रियंका जिन्ना CAA पर माहौल बिगाड़ रहे हैं
उमा भारती ने आज कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को राहुल जिन्ना व प्रियंका जिन्ना बता डाला.
![उमा भारती का विवादित बयान, कहा- राहुल जिन्ना, प्रियंका जिन्ना CAA पर माहौल बिगाड़ रहे हैं Uma Bharti Controversial remark on Rahul and Priyanka Gandhi उमा भारती का विवादित बयान, कहा- राहुल जिन्ना, प्रियंका जिन्ना CAA पर माहौल बिगाड़ रहे हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/09075908/uma-bharti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने आज कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है और इस क्रम में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी कर डाली है. उमा भारती ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ही जिन्ना बता डाला है.
आज बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि जिन्ना कोई और नहीं, बल्कि राहुल जिन्ना और प्रियंका जिन्ना हैं, जो सीएए पर मुसलमानों के बीच माहौल बिगाड़ रहे हैं और भय पैदा कर रहे हैं. क्या हम में से किसी ने कहा कि सोनिया गांधी के पिता इटली में मुसोलिनी की सेना में एक सैनिक थे. उमा भारती ने ये भी कहा कि चूंकि सोनिया गांधी हमारी बहू हैं और उन्होंने हमारे देश में ही शादी की हैं, इसलिए हम उन्हें अपने दिल से सम्मान देते हैं.
Uma Bharti,BJP: Jinnah is no more but Rahul Jinnah & Priyanka Jinnah are there who are disturbing environment & instilling fear among Muslims on CAA. Did anyone of us say that Sonia Gandhi's father was a soldier in Mussolini's army in Italy? pic.twitter.com/Wq98toiFBn
— ANI (@ANI) January 9, 2020
दरअसल बीजेपी शुरुआत से आरोप लगाती आ रही है कि सीएए (नागरिकता संशोधन कानून-सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट) पर देश में हुई हिंसा के पीछे कांग्रेस और विपक्ष का हाथ है. देशभर में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है और पिछले दिनों ये बेहद हिंसक हो गया था. सीएए-एनआरसी पर हुई हिंसा के दौरान अकेले उत्तर प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)