Ram Mandir: अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन में जाने वाले लोगों के नाम सामने आने लगे हैं. अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रहीं बीजेपी नेता उमा भारती के भी कार्यक्रम में जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. उमा भारती ने इस बात की जानकारी दी है कि वो राम जन्मभूमि कार्यक्रम में जाने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें अयोध्या पहुंचने के लिए कहा गया है, जिसका अर्थ माना जा रहा है कि वो भूमि पूजन में शामिल होंगी.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं. जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे. मुझे राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मैं चार अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाउं. उनके निर्देश के अनुसार, मुझे 6 अगस्त तक अयोध्या में ही रहना होगा."



राम जन्मभूमि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को उमा भारती पहले ही जवाब दे चुकी हैं. उन्होंने कहा था, 'पीएम मोदी दो घंटे के लिए अयोध्या चले जाएंगे, तो कौन-सी देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी. पीएम चार घंटे से ज्यादा नहीं सोते हैं. 24 घंटे काम करते हैं. आजतक उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली है.'


200 मेहमान भूमिपूजन में होंगे शामिल
राम मंदिर भूमिपूजन में 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की खबर है. पांच अगस्त को इस कार्यक्रम में कोलकाता का एक ऐसा परिवार भी शामिल होगा, जिसके परिवार की तमाम यादें राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी हैं. कोलकाता के कोठारी परिवार को भी राम जन्मभूमि कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. इस परिवार के दो बेटों शरद कोठारी और राम कोठारी की साल 1990 में कार सेवा के दौरान मौत हो गई थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र ने कोठारी बंधुओं की बहन को भूमि पूजन में बुलाया है. कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने एबीपी न्यूज से कहा, "उन्होंने हमें भूमिपूजन में बुलाकर जीवन का सबसे बड़ा खुशी का पल दिया है. मैं और मेरी बेटी कार्यक्रम में जा रहे हैं."


कोठारी परिवार कोलकाता की मिट्ठी और गंगाजल लेकर अयोध्या जाने की तैयार कर रहा है. उस परिवार के लिए राम मंदिर का निर्माण सपना सच होने जैसा है. परिवार वालों के मुताबिक, वो तीस सालों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
मेरठ: राम मंदिर की नींव में भरी जाएगी गगोल तीर्थ की मिट्टी, भगवान राम ने यहां किया था राक्षसों का वध
कमलनाथ ने किया राम मंदिर का स्वागत, ओवैसी ने कहा- दिल की बात जुबां पर आ गई