नई दिल्ली: बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल की जम कर तारीफ की. उमा ने उन्हें लड़ाका लड़का कहा और बिना किसी पार्टी से जुड़े काम करते रहने की सलाह भी दी.
उमा ने कहा," मैं उसे देखती सुनती रहती हूं, मगर उसे किसी पार्टी से जुड़े बिना अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए."
उमा ने हार्दिक को ये भी सलाह दी कि वो मोदी की आलोचना ना करें क्योंकि मोदी के खिलाफ बोलने पर टीआरपी मिलती है लेकिन वोट नहीं मिलते. उमा की इस पहल को हार्दिक पर बीजेपी की ओर से डोरे डालने की कोशिश भी माना जा रहा है. उमा ने दावा किया कि बीजेपी को गुजरात में 130 सीटें मिलेंगीं जबकि बाकी 30 में सिमट जायेंगे.
हम अमेरिका से बेहतर
उमा भारती ने कहा," हम मानकर चलते हैं कि अमेरिका से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. हमको इस सोच से निकलना पडेगा. मैं पूरी तरह शिवराज के साथ हूं. ये बात शिवराज को खुश करने नहीं कह रही. हम कई मायने में अमेरिका से बेहतर हैं. भोपाल की कई सडकें अमेरिका से बेहतर हैं. हमारे एमपी में कई चीजें अमेरिका से बेहतर हैं.
हार्दिक की तारीफ के बीच उमा की सलाह- मोदी के खिलाफ बोलने से टीआरपी मिलती है वोट नहीं
ABP News Bureau
Updated at:
31 Oct 2017 02:39 PM (IST)
बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल की जम कर तारीफ की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -