नई दिल्ली: छोटे-मोटे कामों के लिए भाग दौड़ करने से परेशान हो गए हैं तो आपको जल्द UMANG ऐप डाउनलोड करना चाहिए. UMANG ऐप की मदद से आप घर बैठे कई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं और साथ ही कई आवश्यक जानकारियां भी जुटा सकते हैं. UMANG ऐप देश के 19 राज्यों और 77 विभागों से 413 तरह की सेवाएं दे रही है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको बस 97183-97183 पर मिस कॉल करना है.
इस ऐप के जरिए आपको कई सुविधाए मिलेगी, जैसे इस ऐप की मदद से आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए DigiLocker सेवा ले सकते हैं. वहीं अगर आप घर पर बैठे पैन कार्ड में जानकारियां अपडेट या ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप पर 'My PAN Service' का उपयोग करना होगा. ऐसा ही एक और महत्वपूर्ण सर्विस जो इस ऐप पर मिलता है वह है दवाईयों को लेकर जानकारी.. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है यह सर्विस
'फार्मा सही दाम'
अच्छी सेहत ही ज़िंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है. हर कोई सेहतमंद रहना चाहता है और इसलिए जब वह बीमार होता है तो जल्द से जल्द दवाई लेकर ठीक होने की कोशिश करता है. इस दौरान कई बार दवाई खरीदते वक्त उसे ठगा भी जाता है. दवाई के लिए पीड़ित व्यक्ति से ज्यादा से ज्यादा दाम ले लिए जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप अगर अपने पास UMANG ऐप रखते हैं तो कोई भी आपको दवाईयों के दाम को लेकर बेवकूफ नहीं बना पाएगा.
दरअसल UMANG ऐप की मदद से आप किसी भी दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तुरंत किसी भी दवाई के बारे में विवरण प्राप्त करने के लिए UMANG ऐप पर "फार्मा सही दाम" सेवा का उपयोग करना होगा. इसके बाद आपको सर्च मेडिसिन बॉक्स में दवाई का नाम डालना होता है. यहां दवाई का नाम डालते ही उस नाम के सभी दवाई दिखने लगेंगे. इसके बाद आप जिस भी दवाई का नाम जानना चाहते हैं उसपर क्लिक करें और आपको उस दवाई की सभी जानकारी जैसे दाम और किस कंपनी ने उसे बनाया है, कब एक्सपायर हो रहा है. सारी जानकारी आपके सामने होगी और आपको कोई भी बेवकूफ नहीं बना पाएगा. इस ऐप की मदद से उन दुकानदारों पर लगाम लगेगा जो मनमाने दामों पर दवाई बेचा करते थे.
इस ऐप के जरिए न सिर्फ दवाईयो की जानकारी मिलती है बल्कि अगर कोई दुकानदार आपके साथ धोखा करता है तो आप इसकी शिकायत भी कंज्यूमर कोर्ट में कर सकते हैं. इसके लिए क्या करना होगा यह हम आपको कल बताएंगे.
यह भी देखें