नई दिल्ली: जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले दो लोगों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया. हमले की जिम्मेदारी का दावा करते समय उन्होंने कहा था कि वे पंजाब के एक गांव में आत्मसमर्पण करेंगे.


पढ़ें: उमर खालिद पर हमला मोदी सरकार के नफरतपूर्ण दुष्प्रचार का नतीजा: जेएनयू छात्र संघ


दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम सिख क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के गांव गई थी. दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल ने इसी गांव में आत्मसमर्पण की बात कही थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों ने वहां आत्मसमर्पण नहीं किया और पिछले दो दिनों में उन्हें हरियाणा के झज्जर जिला स्थित उनके पैतृक गांव में नहीं देखा गया है.


पढ़ें: JNU स्टूडेंट उमर खालिद पर हमले का CCTV फुटेज जारी, भागता दिख रहा है हमलावर


बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र नेता उमर खालिद पर कुछ अज्ञात लोगों ने बीते सोमवार को संसद भवन के पास कांस्टीट्यूशन क्लब के ठीक बाहर फायरिंग कर दी. हालांकि उन्हें कोई गोली नहीं लगी. चश्मदीदों ने कहा है कि जब खालिद क्लब के गेट पर थे तब दो गोलियां चलायी गयीं. यहां खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.


पढ़ें: जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर फायरिंग, पिस्तौल बरामद लेकिन हमलावर फरार