Atique Ahmed: उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंची और उसका मेडिकल किया गया. पहले अतीक अहमद ने सड़के रास्ते से जाने से मना कर दिया लेकिन बाद में उसको वज्र वाहन में बैठा दिया गया और कड़ी सुरक्षा में उसको प्रयागराज लाया जाएगा.
वहीं, अतीक की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि शीर्ष कोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर हुआ था. ऐसे में साबरमती जेल के आईजी और यूपी पुलिस के अधिकारी के बीच आपस में मशवरा हुआ कि किस तरह से अतीक को जेल से निकाला जाए. इसी मामले में आरोपी अतीक के भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. तो आइए जानते हैं इस पूरे मामले से जुड़ी बड़ी बातें-
1- उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद से पूछताछ होनी है. वो साबरमती जेल में साल 2019 से बंद है. माफिया डॉन अतीक अहमद को वापस लाने के लिए यूपी पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस की 45 सदस्यीय टीम अतीक को प्रयागराज लाने के लिए आवश्यक अदालती दस्तावेजों के साथ अहमदाबाद पहुंची है.
2- साल 2006 के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला आना है. इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची है. 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के दौरान अतीक अहमद को पेश किया जाना है.
3- गुजरात जेल को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने चिट्ठी लिखी है. इसके आधार पर ही अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. इस चिट्ठी में न्यायाधीश ने अतीक को कोर्ट में पेशी के लिए साबरमती जेल को जरूरी कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि इसमें कोई त्रुटि न हो.
4- वहीं, इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान भी बयान सामने आया है. डीजीपी ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर बड़ा जवाब देते हुए कहा कि हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं बल्कि केवल अपराधी पलटता है. साथ ही डीजीपी ने कहा कि माफिया अतीक अहमद को गुजरात से यूपी इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि उसको एक पुराने मामले में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
5- इसके अलावा डीजीपी ने यूपी पुलिस की सख्ती का बड़ा दावा करते हुए कहा कि यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है. डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आरोपी को हमें कब और कैसे गिरफ्तार करना है यह हमारी रणनीति का हिस्सा है. यूपी पुलिस की एनकांउटर प्रणाली को लेकर डीजीपी ने कहा कि यह हमारी ट्रेनिंग है कि अगर हमारे ऊपर कोई गोली चलाएगा तो हम इसका जवाब गोली से ही देते हैं.
6- अतीक अहमद को यूपी लाए जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.
7- अखिलेश यादव ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के मुद्दे पर कहा कि इस प्रकार का कोई प्रयास हमेशा रिकॉर्ड में रहता है. गूगल मैप और लोकेशन के जरिए गाड़ी पलटने की घटना के बारे में डेटा हासिल किया जा सकता है. चार-पांच साल बाद भी आप गूगल से अनुरोध कर इसे प्राप्त कर सकते हैं.
8- वहीं, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि गाड़ी पलटने की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ की नहीं है. उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ रोड इंस्पेक्टर नहीं हैं. जो ये आश्वासन दें कि जिस पुलिस वाहन से गैंगस्टर से नेता बने अतीक को लाया जा रहा है उसका हश्र वही नहीं होगा जो साल 2020 में विकास दुबे का हुआ था.
9- अतीक को लाने के लिए 45 पुलिसवालों की टीम साबरमती जेल पहुंची है. टीम का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. अतीक को जिस काफिले में यूपी लाने की तैयारी है उसमें 6 गाड़ियां हैं. इनमें 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं.
10- अतीक को प्रयागराज जेल में लाने से पहले सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उसे हाई सिक्योरिटी बैरक के अंदर आइसोलेशन में रखा जाएगा. प्रयागराज जेल ऑफिस और जेल मुख्यालय पर वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे निगरानी की जाएगी. इसके अलावा तैनात कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस होंगे. इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था अशरफ के लिए भी की गई है.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को लाने गुजरात पहुंची यूपी पुलिस, कराया गया मेडिकल, जानें क्या है तैयारी