(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Umesh Pal Murder Case: क्या उमेश पाल के डबल क्रॉस से भड़का था अतीक अहमद? हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Umesh Pal Murder: यूपी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी छह शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Mafia Atiq Ahmed: यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या की वजह जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की अवैध तरीके से बनायी गई बेनामी संपत्ति की मुखबिरी बनी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो लखनऊ समेत कई जगहों पर अतीक अहमद की कुछ छुपी हुई संपत्तियों की खबर उमेश पाल ने पुलिस को दी थी.
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने कुछ समय पहले ऐसी ही एक जानकारी पर 30 करोड़ कीमत की संपत्ति लखनऊ में जब्त की थी. बताया जा रहा है कि अब तक अतीक अहमद की कुल 1700 करोड़ की संपत्ति खोजकर कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड की फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी.
डबल क्रॉस करने से मिली मौत!
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ समय से उमेश पाल और अतीक अहमद के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. बताया जा रहा है कि अपहरण कर हलफनामा लेने के मामले पर दोनों के बीच सुलह को लेकर भी बातचीत की जा रही थी. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार, इसी बीच अवैध संपत्तियों पर हुई कार्रवाई से अतीक अहमद बौखला गया था. अतीक को उमेश पाल के डबल क्रॉस करने का शक था.
अतीक का बेटा ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड
जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड की पूरी फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी. इसी के साथ ये बात भी सामने आई है कि बदमाशों का आपस में कोई संपर्क नहीं था. पुलिस सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद का बेटा असद ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. मुस्लिम हॉस्टल में मुलाकात कर ही सभी बदमाशों को हत्या करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
बमबारी करने वाला भी माफिया का करीबी
सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबारी करने वाला गुड्डू माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है. गुड्डू (मुस्लिम) लखनऊ में संदीप चौधरी नाम से प्रॉपर्टी का काम करता था. उसने एक पूर्व मुख्य सचिव के रिश्तेदार की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था. जिसके बाद इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कब्जा छोड़ा गया था. बताया जा रहा है कि ये जमीन एयरपोर्ट के पास थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं शूटर
यूपी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी छह शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पहले दिन हत्यारों ने जावेद अहमद के घर पर रात गुजारी थी. वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के हैदराबाद और तीन अन्य शूटरों के पश्चिम बंगाल भागने की खबर है.
सूत्रों के अनुसार, सभी शूटर पनाह लेने के पुराने अड्डों के बजाए नये ठिकानों पर पहुंचे हैं. सभी बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए पुराने ठिकानों पर जाने की जगह पश्चिम बंगाल और हैदराबाद के नए अड्डों की ओर निकल गए थे.
ये भी पढ़ें: