Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की धर-पकड़ में यूपी पुलिस लगी हुई है. अपनी तहकीकात के क्रम में यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक नए आरोपी की पहचान की है. पहचाने गए शूटर का नाम साबिर है और यह वारदात के समय नंबी नाल की बंदूक से लगातार फायरिंग कर रहा था.


इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पडोसी राज्य एमपी और बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. हालांकि जैसे जैसे इस मामले में पुलिस तहकीकात करती जा रही है, वारदात में शामिल लोगों के तथ्य मिलते जा रहे हैं. उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर्स के कई पॉलिटिकल कनेक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.


'नेताओं के बेहद करीबी हैं आरोपी'
उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया गया है. सदाकत की यूपी की सियासत के दो बड़े नेताओं के साथ अब तस्वीर वायरल हो रही है. एक तस्वीर में वह अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहा है तो वहीं उसकी पूर्व बीजेपी विधायक के साथ तस्वीर दिखाई दी है.


सदाकत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर 19 फरवरी को फोटो पोस्ट की है. फोटो में सदाकत उदय भान करवरिया के साथ खड़ा हुआ है. उदय भान करवरिया दो बार बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. इनकी पत्नी नीलम करवरिया भी बीजेपी से विधायक रह चुके हैं.


'पुलिस ने अरबाज को मार गिराया था'
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया, सोमवार को अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई.


अरबाज (25) पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसपी ने बताया, सूचना पर पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इस दौरान अरबाज गोली लगने से घायल हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. 


Lathmar Holi 2023: बरसाना में आज लट्ठमार होली की धूम, जानें क्यों इसमें पुरुषों पर बरसाई जाती है लाठी