Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर मामले (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसका भाई अशरफ (Ashraf) यूपी पुलिस कस्टडी में है. प्रयागराज पुलिस इस पूरे हत्याकांड मामले में दोनों से कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है. उनमें प्रमुख ये कि इस हत्याकांड को अंजाम देने का असल मकसद क्या था?


दरअसल, उमेश पाल मर्डर मामले में पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ से 7 घंटे तक सवाल-जवाब किए. पुलिस जिन सवालों के सवाब ढूंढ रही है उनमें से ये सवाल मुख्य हैं...



  • उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने का आइडिया किसका था?

  • उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का मकसद क्या था?

  • क्या अतीक या उसके परिवार का कोई और सदस्य उमेश पाल से सिर्फ इसलिए नाराज था कि वो राजू पाल की हत्या का गवाह है या हत्याकांड को अंजाम देने का मकसद कुछ और था?

  • पुलिस ये भी जानना चाहती है कि उमेश को गवाही देने के बाद ही क्यों मारा गया?  

  • पुलिस ये भी जानना चाहती है कि अतीक ने उमेश पाल को क्या सिर्फ इसलिए मरवाया क्योंकि वो उसके रसूख के आगे रोड़ा बन रहा था?

  • उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल से रची गई या फिर साजिश के तार साबरमती जेल से जुड़े हैं?

  • पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं शाइस्ता ने ही तो उमेशपाल की हत्या का रोडमैप तैयार नहीं किया था?

  • पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए क्या प्लान A के साथ कोई प्लान B भी बनाया गया था?

  • उमेश पाल की हत्या करने के बाद आरोपियों का एग्जिट प्लान क्या था?

  • इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किस-किस आरोपी को क्या-क्या जिम्मेदारी दी गई थी?

  • उमेश पाल की हत्या करने के लिए असद को आरोपियों के साथ क्यों भेजा गया था या वो खुद अपनी मर्जी से गया था?

  • उमेश पाल की हत्या तो शूटर भी कर सकते थे तो फिर असद को भेजने का मकसद क्या था?

  • हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद ने परिवार के किस सदस्य को बताया कि उमेश पाल की हत्या कर दी है?

  • हत्याकांड को अंजाम देने के बाद क्या असद ने साबरमती जेल में बंद अतीक और बरेली जेल में बंद अशरफ से क्या फोन पर बात की थी?

  • क्या अतीक को पता था कि उमेश पाल को मारने जाने वाले शूटर्स के साथ असद भी गया है?

  • इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पैसा किसने मुहैया कराया?

  • इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया?

  • किस शूटर्स को कितना कितना पैसा दिया गया?

  • हत्याकांड की साजिश कितने दिन पहले तैयार की गई थी?

  • हत्याकांड को अंजाम देने के लिए क्या कोई वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था? 

  • अगर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था तो उस ग्रुप में कौन कौन मेंबर था?

  • व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन कौन था कब ये ग्रुप बनाया गया था?

  • हत्याकांड से पहले कितने सिम कार्ड खरीदें गए थे और किसके नाम पर खरीदे गए थे?

  • बरेली जेल और साबरमती जेल में कौन-कौन अशरफ और अतीक की मदद कर रहा था फोन पर बात करने के लिए?

  • आखिरी बार असद अतीक और अशरफ से कब और कहां मिला था?

  • हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ वो कहां से खरीदे गए?

  • सदाकत खान को कैसे और कब से जानते हो क्या उसका भी इस हत्याकांड में रोल है?

  • हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स और असद को सबसे पहले कहां छुपना था?

  • उमेश पाल की हत्या सरेआम क्यों कराई गई इसके पीछे क्या मकसद था?

  • शाइस्ता परवीन से आखिरी बार कब और कहां मुलाकात और बात हुई थी? और शाइस्ता परवीन को पुलिस से छुपने में कौन कौन मदद कर सकता है?