(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अतीक को भी पता चले मौत कैसे आती है, उसे...', बोलीं उमेश पाल की पत्नी
Umesh Pal Wife: उमेश पाल की पत्नी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के लिए फांसी की मांग की है.
Umesh Pal Wife Interview: उमेश पाल की पत्नी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के लिए फांसी की मांग की है. जया पाल ने कहा, उन्हें भी पता चले कि मौत कैसे आती है. मैं कोर्ट से यहीं मांग करूंगी कि उन्हें फांसी की सजा दी जाए. जेल होने पर तो वो लोग दोबारा ऐसे काम करेंगे. बच्चे पूछते हैं कि पापा कहां है, उन्हें मैं क्या जवाब दूं. उन्होंने मेरे पति को बेरहमी से मारा है.
जया पाल ने कहा कि अतीक अहमद और अशरफ को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी को मारने से पहले आदमी दस बार सोचे. जिस तरह से उनकी (उमेश पाल) की हत्या की गई है, इससे समाज दहल गया है. अगर ये माफिया जिंदा रहा तो फिर किसी की हत्या करा सकता है.
उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी
बीती 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल के साथ मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों की भी इसमें मौत हुई थी. उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
अतीक को लाया जा रहा प्रयागराज
अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज आ रही है. सोमवार (27 मार्च) को अतीक अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंचेगी. यहां अपहरण के एक पुराने मामले में मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अतीक की सजा पर फैसला सुनाया जाना है.
कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा
प्रयागराज पहुंचने के बाद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. अतीक अहमद को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. जेल में अतीक की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. जेल में अतीक अहमद के लिए खास कर्मचारियों की तैनाती होगी. वे बॉडी वियर कैमरे से लैस होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय से चौबीसों घंटे अतीक की निगरानी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
बीच रास्ते में पुलिस ने काफिला रोककर माफिया अतीक अहमद को गाड़ी से क्यों उतारा?