Umrah Visa: उमरा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब सऊदी सरकार ने किसी भी वीजा से उमरा करने को दी मंजूरी
Umrah Visa Dubai: उमरा एक तरह की धार्मिक यात्रा है, जो हज से अलग है. उमरा की यात्रा कोई भी कर सकता है.
Umrah Visa Dubai: हज की पवित्र यात्रा करने के बाद अब लोग उमरा करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच धार्मिक यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. हज और उमरा मंत्रालय ने घोषणा की है कि जिन लोगों ने पर्यटक वीजा (टूरिस्ट वीजा) और वाणिज्यिक वीजा (कॉमर्शियल (वीजा) लिया है, वे अब सऊदी अरब में रहने के दौरान उमरा कर सकते हैं. यह सुविधा दुनियाभर के 49 देशों के नागरिकों के लिए दी गई है.
इस तरह बनवा सकते हैं वीजा
बता दें कि उमरा पर जाने वाले लोगों को पहले ऐप के जरिए टाइम लेना होगा. सऊदी गजट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोग विजिट सऊदी अरब पोर्टल के माध्यम से अपना वीजा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, या फिर एअरपोर्ट पर तुरंत पहुंचने पर अपना वीजा ले सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चाहे कोई टूरिस्ट वीजा से आया हो या बिजनेस वीजा से अब सभी तरह के वीजा पर उमरा करने की परमिशन दे दी गई है. वहीं अभी तक उमरा के लिए स्पेशल वीजा लेना होता था.
पहले लगता था समय
स्पेशल वीजा लेने में कम से कम एक महीने का समय लग जाता था. लेकिन उमरा वीजा को सरल करने का मकसद दुनियाभर में मुसलमानों को उमरा करने के लिए रास्ता आसान करना है. मंत्रालय ने साफ किया है कि इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और शेंगेन वीजा धारक भी शामिल हैं. इस फैसले का उद्देश्य सऊदी मिशन 2030 को आगे बढ़ाना है. इसके तहत, हर साल तीन करोड़ लोगों को उमरा कराना लक्ष्य है.
उमरा क्या है?
उमरा एक तरह की धार्मिक यात्रा है, जो हज से अलग है. उमरा की यात्रा कोई भी कर सकता है. इस यात्रा की अवधि सिर्फ 15 दिनों की होती है. खास बात है कि सऊदी में जब हज यात्रा होती है तो उस समय उमरा नहीं किया जा सकता. उमरा के दिनों में यात्री करीब आठ दिन मक्का और सात दिन मदीना में बिताते हैं और धार्मिक कार्य करते हैं.
Jammu Kashmir में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में 2 पंडित भाइयों को आतंकियों ने मारी गोली, एक की मौत