Force Commander of the United Nation: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम (Lieutenant General Mohan Subramaniam) को अफ्रीकी देश साउथ सूडान में यूनाइटेड नेशन (यूएन) मिशन का फोर्स कमांडर (Force Commander of the United Nations) नियुक्त किया है. डिफेंस मैनेजमेंट में एमफिल, ले.जनरल सुब्रमण्यम फिलहाल वेलिंग्टन (तमिलनाडु) स्थित डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज में कमांडेंट के पद पर तैनात थे. 


संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर बताया कि यूएन सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने ले.जनरल सुब्रमण्यम को यूनाइटेड नेशन्स मिशन इन साउथ सूडान (यूएनएमआईएसएस) का नया फोर्स कमांडर नियुक्त किया है. ले. जनरल सुब्रमण्यम यूएनएमआईएसएस के मौजूदा फोर्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनाइकर की जगह लेंगे. यूएन के अधिकारिक बयान के मुताबिक, गुटेरेस ने ले. जनरल तिनाइकर की सेवाओं के लिए अपना आभार प्रकट किया.


कौन हैं ले. जनरल सुब्रमण्यम


ले.जनरल सुब्रमण्यम पिछले 36 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वे आर्मी एयर डिफेंस (एडी) के अधिकारी हैं और पाकिस्तान से सटे थार रेगिस्तान में एडी यूनिट और ईस्टर्न-थियेटर में एक इंफेंट्री डिवीजन को कमांड कर चुके हैं. वे राजधानी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी में सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं. आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के पद के अलावा वे सियेरा-लिओन में यूएन मिशन में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वियतनाम, कम्बोडिया और लाओस में डिफेंस-अटैचे के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 


यूएन पीसकीपिंग मिशन में भारत की अहम भूमिका


आपको बता दें कि यूएन पीसकीपिंग मिशन में भारत एक अहम भूमिका निभाता रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा 14 में से 08 मिशन में भारतीय सेना की तैनाती है. इस समय दुनिया के अलग-अलग पीस-मिशन में भारतीय सेना के कुल 5400 सैनिक तैनात हैं. भारतीय सेना इस समय कान्गो, लेबनान, साउथ सूडान, गोलन हाईट्स, सीरिया, वेस्टर्न सहारा, अबई और साइप्रस में मौजूद है. 


भारत (India) ने अब तक संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अलग अलग पीस-मिशन में कुल 15 फोर्स कमांडर, दो मिलिट्री एडवाइजर, एक डिप्टी मिलिट्री एडवाइजर, एडवाजर यूएन सेक्रेटरी जनरल, दो डिवीजन कमांडर और आठ डिप्टी फोर्स कमांडर दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Visit: पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 'रात्रि बाजार' की सौगात, कला और संस्कृति से भरपूर होगा मार्केट


Chhavi Mittal Trolls: 'कैंसर' की वजह से छवि मित्तल हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, बोलती हुई बंद