नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. अभी तक देशभर में 23 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल गई है. इस बीच भारत ने अपने कई पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन की मदद भेजी है. फिलहाल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का मानना है कि मौजूदा समय में भारत की कोरोना वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है.


दरअसल कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरु होने के बाद से तेजी के साथ देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं भारत ने अभी तक भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशल्स, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ब्राजील और मॉरीशस को कोरोना वैक्सीन की मदद भेजी है. जिसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि 'मुझे लगता है कि भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है. मुझे उम्मीद है कि दुनिया समझती है कि इसका पूरी तरह से उपयोग किया जाना चाहिए.'






भारत से जताई उम्मीद


गुटेरेस ने भारत की ओर कोरोना वैक्सीन के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान की संभावना जताई है. उनका कहना है कि 'हमें पूरी उम्मीद है कि भारत के पास वे सभी उपकरण मौजूद होंगे जो यह सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए आवश्यक हैं कि एक वैश्विक टीकाकरण अभियान संभव है.'






दुनिया में 10 करोड़ के पार हुआ संक्रमण


बता दें कि अभी भी पूरी दुनिया में काफी तेजी के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. अब तक दुनियाभर में 10 करोड़ 19 लाख 13 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ गए हैं. अमेरिका दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर है. यहां अभी भी 24 घंटे के दौरान एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं.


भारत में कम हुई संक्रमण की दर


फिलहाल भारत में कोरोना का असर कम होता दिख रहा है. भारत में अभी तक कुल एक करोड़ 7 लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से एक करोड़ 3 लाख 93 हजार कोरोना संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. फिलहाल वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 73 पर पहुंच गई है. देश में कोरोना वायरस से अभी तक एक लाख 54 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है.


इसे भी पढ़ेंः
जींद-चंडीगढ़ रोड को किसानों ने किया जाम, दिल्ली कूच करने का किया एलान


गाजीपुर बॉर्डर पर वापस लौट रहे हैं किसान, शुक्रवार को तादाद बढ़ने का दावा किया